Jaiprakash Controversy Video: हरियाणा के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो, जिसके चलते वह विवादों में घिरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सांसद जयप्रकाश दीपेंद्र हुड्डा की रैली में पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने एक बुजुर्ग व्यापारी को लात मारी, जिसका वीडियो सामने आया है। इस घटना के बाद शहर के कुछ लोगों ने जयप्रकाश के इस व्यवहार पर आपत्ति जताई और कहा कि वह बुजुर्ग से माफी मांगें। वहीं, बुजुर्ग का कहना है कि वे जयप्रकाश के बुलावे पर ही इस जनसभा में शामिल हुए थे।
इस वजह से खोया आपा
दरअसल, कांग्रेस ने शुक्रवार को चीका की नई अनाज मंडी में सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया था। इस रैली में सांसद दीपेंद्र हुड्डा गुहला से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र हंस के लिए जनता से वोट की अपील करने पहुंचे थे और इस रैली में सांसद जयप्रकाश भी शामिल हुए थे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब वह जनता को मंच से संबोधित कर रहे थे तो वहां पर वह भीड़ से परेशान हो गए और अपना भाषण समाप्त करते ही वहां खड़े एक बुजुर्ग को लात मार दी।
बड़े विवाद का कारण बन सकता है यह मामला
जानकारी के अनुसार, जिस बुजुर्ग को लात मारी गई वह शहर के व्यापारी और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल बताए जा रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर अभी तक जयप्रकाश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कहा यह जा रहा है कि यह मामला कांग्रेस पार्टी और सांसद जयप्रकाश के लिए एक बड़े विवाद का कारण बन सकती है।
पहले भी विवादों में रह चुके जेपी
बता दें कि इससे पहले भी सांसद जेपी ने चुनावी रैली में एक महिला नेता पर विवादित बयान दिया था। उन्हेंने कहा था कि लिपस्टिक और पाउडर लगाकर अगर नेता बन सरते हैं, तो मैं भी दाढ़ी हटाकर लिपस्टिक और पाउडर लगा लुं। सांसद जेपी का यह बयान काफी चर्चा में रहा था और इसे लेकर हरियाणा महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भी भेजा था।