EVM Controversy: कैथल में ईवीएम के बटन पर स्याही लगाने का आरोप, विपक्षी दलों ने किया हंगामा

EVM Controversy: हरियाणा के कैथल में निकाय चुनाव के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा हो गया। निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी पर आरोप लगाया है, कि ईवीएम में बटन पर स्याही लगाकर वोटरों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि कैथल में सीवन नगर पालिका चुनाव के लिए मतदान किए जा रहे हैं। ऐसे में बूथ नंबर-6 पर ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं।
'मशीन की बटनों पर लगा स्याही'
निर्दलीय उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि मशीन के बटनों पर स्याही लगाकर बीजेपी उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई। आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के बटन पर स्याही लगाया गया है, जिससे कि वोट करने के लिए आए मतदाताओं पर असर पड़ रहा है। बता दें कि यहां से बीजेपी की उम्मीदवार शैली मुंजाल हैं। जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं, उनमें निर्दलीय उम्मीदवार संतोष और निर्दलीय उम्मीदवार हेमलता सैनी के पोलिंग एजेंट लक्ष्मण सैनी और संयम गोयल के प्रतिनिधि विवेक गोयल शामिल हैं।
विपक्ष दलों चुनाव आयोग से की जांच की मांग
ईवीएम से जुड़ी इस घटना की जानकारी पाकर एक निर्दलीय उम्मीदवार का पोलिंग एजेंट जांच करने के लिए गया, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया। इसके चलते वोटिंग की पारदर्शिता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इसकी सही तरीके से जांच कराई जाए और साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। विपक्षी दलों ने रिटर्निंग अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है।
अधिकारी का सामने आया बयान
इन आरोपों के बाद बूथ पर तैनात सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) रविंद्र हुड्डा ने इस मामले को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के बटनों पर स्याही लगने की शिकायत मिलते ही उम्मीदवार को बुलाकर स्थिति स्पष्ट की गई। उन्होंने कहा कि अभी मशीन के सभी बटन साफ हैं। ऐसे में अगर किसी और उम्मीदवार को आपत्ति है, तो उन्हें भी बुलाकर मामले को स्पष्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: करनाल समेत कई जगह 'गुंडागर्दी', कैथल में EVM को लेकर बवाल, BJP-Congress आमने-सामने
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS