कैथल: खुराना रोड पर थाना शहर पुलिस को रविवार एक युवक का शव पड़ा मिला। शव के पास एक बाइक भी पड़ी हुई थी। मृतक की पहचान गांव मलिकपुर निवासी जोरा सिंह के रूप में हुई, जो कैथल में एक शराब ठेकेदार की गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता था। मृतक के परिजन इसे सोची समझी साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगा रहे है। वहीं पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जान से मारने की मिल रही थी धमकियां

मृतक के भाई गोलू ने बताया कि उसके भाई जोरा सिंह को पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी, जिसको लेकर वह काफी परेशान था। जोरा सिंह जहां काम करता था, उसके मालिक ठेकेदार ने बताया कि जींद जिले के अलेवा गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ मृतक की रंजिश चल रही थी। इस बारे में वह कई बार उन्हें बताता रहता था। उसे पिछले दो तीन दिन से जान से मारने की धमकियां मिल रही है, इसलिए वह बहुत घबराया हुआ था।

ठेके से घर के लिए निकला था जोरा सिंह

शराब ठेकेदार ने बताया कि उसने जोरा सिंह से रंजिश के बारे में पूछा तो जोरा सिंह ने बताया कि वह इस मामले को खुद निपटा लेगा, वह शनिवार ठेके से अपने घर के लिए निकला था। उन्हें सुबह पता चला कि जोरा सिंह का शव खुराना रोड स्थित सड़क किनारे पड़ा है, जिसकी सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचा। थाना शहर प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला सड़क हादसे का लग रहा है। वहीं परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।