Firing in kaithal: कैथल में आज यानी 15 जनवरी बुधवार को एक युवक पर चार हमलावरों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान युवक को चार गोलियां लगी हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बारे में बताया
पीड़ित युवक की पहचान 25 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आज सुबह करीब 11 बजे वह बाइक पर सवार होकर क्रिकेट खेलने जा रहा था। उस दौरान गांव के ही साहिल, सोनू के साथ दूसरे युवक कार में सवार होकर वहां आ गए। उनमें से दो लोगों ने सचिन पर गोली तान दी, जिसके बाद सचिन जान बचाने के लिए वहां भागने लगा, लेकिन आरोपी उसका पीछा करते हुए थाने तक पहुंच गए। आरपियों ने सचिन पर गोली चला दीं। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सचिन घायल होकर जमीन पर गिर गया।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने युवक के परिजन को घटना के बारे में सूचित कर दिया। जिसके बाद मौके परिजन पहुंच गए। जिसके बाद सचिन को अस्पताल ले जा या गया। लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने सचिन को इलाज के लिए चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया है।
Also Read: बर्थडे पार्टी में आए तीन लोगों की हत्या, दो युवक समेत एक युवती की मौत, पुलिस को गैंगवार का शक
बाजू, कमर और थाई में लगी गोली
पुलिस का कहना है कि युवक को बाजू, कमर और थाई में गोलियां लगी हैं। युवक के ताऊ ओमप्रकाश ने अपने बयान में बताया कि हमलावर उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं। हमलावरों में दो लोगों ने सचिन पर गोलियां चलाई हैं। पुंडरी थाना के ASI संदीप कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। परिजन की तरफ से आपसी रंजिश का मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Also Read: करनाल में दिनदहाड़े फायरिंग, महिला सरपंच के ससुर को लगी गोली, बाइक पर आए थे तीन बदमाश