कैथल में अनोखा भात : जवान और किसान ने मिलकर बिन भाइयों की वाल्मीकि बहन का भरा भात, हर किसी की आंख से आए आंसू

Haryana police personnel and farmers completing the ritual in Kaithal.
X
कैथल के पाई में वाल्मीकि समाज के घर भात की रस्म पूरी करते हरियाणा पुलिस के जवान व किसान।
हरियाणा के कैथल जिले के पाई गांव में हरियाणा पुलिस के जवान सुनील संधू ने 80 वर्ष की महिला श्योन देवी व किसान यूनियन के साथ मिलकर समाज के सामने बढ़िया उदाहरण पेश किया है।

कैथल में अनोखा भात : हरियाणा के कैथल जिले के पाई गांव में हरियाणा पुलिस के जवान सुनील संधू ने 80 वर्ष की महिला श्योन देवी व किसान यूनियन के साथ मिलकर समाज के सामने बढ़िया उदाहरण पेश किया है। इन्होंने वाल्मीकि समाज की बिन भाइयों की बहन के घर भाती बनकर फर्ज निभाया। संधू ने बताया कि पाई गांव के साथी गुलाब का फोन आया था कि परिवार बहुत गरीब है और जिस लड़की की शादी है उसका कोई मामा नहीं है। इसलिए आज भाईचारे के साथ से वाल्मीकि समाज का भात भरा और बहन को भाइयों की कमी महसूस नहीं होने दी। '

पहले भी कर चुके हैं सैकड़ों परिवारों की मदद

सुनील संधू पहले भी सैकड़ों गरीब परिवार की मदद कर चुके हैं। इस गरीब परिवार को सहयोग देने के लिए किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मागो माजरी व जिला अध्यक्ष बलकार मलिक खुराना भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार का सहयोग करना चाहिए क्योंकि महंगाई के दौर में गरीब परिवार के सामने बहुत चुनौतियां होती हैं। ये चुनौतियां और भी बढ़ जाती हैं जब परिवार में कोई कमाने वाला न हो इसलिए सहयोग में सबको आगे आना चाहिए। इंसानियत ही सब कुछ है और किसान यूनियन टीम भी ऐसे परिवारों के सहयोग के लिए तैयार है। इस मौके पर दलशेर सहारण रामगढ़, नन्ही देवी बदोड़, मनदीप संधू , प्रदीप कुतुबपुर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : निशाने पर हरियाणवी गायक मासूम शर्मा : सरकार ने गन कल्चर वाले तीन फेमस गाने यूट्यूब पर बैन करवाए, गायक ने बताया बड़ी साजिश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story