Kaithal Cylinder Blast: कैथल में आज सुबह एक घर में रखे 2 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना भयानक था कि पूरा घर तहस-नहस हो गया, हादसे के दौरान मलबे में दबने से दो बच्चियों की मौत हो गई, परिवार के 3 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बारे में पता लगने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को गुहला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
पड़ोसी बलजीत ने क्या कहा ?
मामला कैथल के गुहला चीका का है, जहां आज यानी 4 नवंबर सोमवार को सुबह 4 बजे के आस-पास एक घर में रखे दो सिलेंडर फट गए। हादसे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले के बारे में पड़ोसी बलजीत सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आज सुबह उनकी कॉलोनी के एक घर में दो सिलेंडर फट गए। पड़ोसी का कहना है कि धमाका इतना भयानक था कि उनके घर के पास के घरों की दिवारों मे दरारें तक आ गई,यहां तक कि घरों के शीशे तक टूट गए।
बलजीत का कहना है कि धमाके की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने देखा कि धमाके की वजह से पूरी बिल्डिंग तहस-नहस हो गई है। आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को हादसे के बारे में सूचित किया गया।
Also Read: भिवानी की आबोहवा हुई प्रदूषित, दमघोटू स्तर पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, पटाखों ने बढ़ाई मुश्किल
रास्ते में बच्चियों ने तोड़ा दम
बलजीत का कहना है कि घटना के आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस समेत एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन हादसे में मलबे में 5 लोग दब गए, जिन्हें बाहर निकाला गया। परिवार के घायल सदस्यों को गुहाला के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन यहां से डॉक्टरों ने घायलों को पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में सुरभि (2) और कोमल (16) ने दम तोड़ दिया। मृतक बच्चियों की मां, दादी और दादा को इलाज के लिए पटियाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।