कैथल डायल 112 का कहर: नशे में धुत चालक ने बाइक को मारी पीछे से टक्कर, 1000 मीटर दूर तक घसीटा  

कैथल में नशे में धुत डायल 112 के चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों की सहायता करने की बजाय डायल 112 का चालक बाइक को घसीटता हुआ घटनास्थल से भाग गया।;

Update: 2024-12-07 16:31 GMT
Dial 112 vehicle that hit the bike.
बाइक को टक्कर मारने वाली डायल 112 गाड़ी।
  • whatsapp icon

कैथल: सेवा, सुरक्षा, सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस (Haryana Police) स्वयं सहयोग से दूर भागती नजर आई। मानवता को तार-तार कर देने वाले चंदलाना के पास नशे में धुत डायल 112 के चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों की सहायता करने की बजाय डायल 112 का चालक बाइक को घसीटता हुआ घटनास्थल से भाग गया। आरोपी ने करीब 1000 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।

नशे में धुत था डायल 112 का चालक

हरियाणा पुलिस की डायल 112 गाड़ी शुक्रवार रात के समय पिता पुत्र की बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उन्हें घायल अवस्था में सड़क पर छोड़ कर भाग रहे थे। डायल 112 में सवार ड्राइवर शराब (Liquor) के नशे में धुत था। घायलों की बाइक पुलिस की गाड़ी में फंस गई, लेकिन डायल 112 सवार कर्मचारी घायलों की सहायता करने के बजाय बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। जब बाइक गाड़ी से नहीं निकली तो गाड़ी को रोक कर बाइक को निकालने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों से कहा कि एक्सीडेंट करके भाग रहे हो। तब पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि हमें पता नहीं चला कि एक्सीडेंट हो गया है। वायरल वीडियो में पुलिस वाले कह रहे हैं कि यह तो सबसे हो जाता है।

घायल के सिर में लगी गहरी चोट

ग्रामीणों द्वारा हादसे में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कैथल के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। घायलों के नाम राजेश व मोहित साकरा बताए जा रहे है। राजेश के सिर में गहरी चोट के साथ हाथ का अंगूठा फटा गया है। जबकि मोहित को बाजू में चोट आई है। ग्रामीणों ने कहा कि लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाने वाले पुलिस कर्मचारियों द्वारा दुर्घटना करने के बाद भी उनका दिल नहीं पसीजा। पुलिसकर्मी अपना अपराध छुपाने के चक्कर में वहां से नौ दो ग्यारह हो रहे थे, ताकि किसी को पता ना चले। ढांड थाना प्रभारी राजेंद्र ने बताया कि तीनों कर्मचारियों का मेडिकल करवाया गया, जिसमें एल्कोहल की कोई पुष्टि नहीं हुई। दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।

Similar News