अमेरिका में बेटे की मौत, मां की गुहार : जमीन बेच अमेरिका गया था 3 बेटियों का पिता, शव वापस लाने के पैसे नहीं

Kaithal resident Rahul died in America. File photo
X
कैथल निवासी राहुल की अमेरिका में हुई मौत। फाइल फोटो
कैथल के बुच्ची गांव के एक युवक की अमेरिका में अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। युवक अमेरिका में जमीन बेचकर आया था और यहां ट्रक चलाता था।

अमेरिका में बेटे की मौत, बेबस मां की गुहार : कैथल के बुच्ची गांव के एक युवक की अमेरिका में अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। युवक अमेरिका में जमीन बेचकर आया था और यहां ट्रक चलाता था। दो दिन पहले उसको अचानक हार्ट अटैक आ गया। युवक के साथ काम करने वाले लोगों ने उसके परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दी। वह तीन बेटियों का पिता था। अब उसका शव लाने के लिए भी परिवार के पास पैसे नहीं है।

दो साल पहले ही गया था अमेरिका

बुच्ची का निवासी 28 वर्षीय राहुल सवा एकड़ जमीन बेचकर करीब 2 साल पहले अमेरिका गया था। उसकी मौत की सूचना से परिवार व गांव में मातम का माहौल है। उसके परिजनों ने सरकार से अपील की है कि उनके बेटे का शव देश में लाया जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके। परिवार के साथ-साथ गांव में भी युवक की मौत की घटना से लोगों की आंखें नम हैं।

परिवार में अकेला बेटा था, बुढ़ापे का छूटा सहारा

युवक राहुल अपने परिवार में अकेला बेटा था। पिता गुलाब सिंह ने उसे सवा एकड़ जमीन बेचकर अमेरिका भेजा था। परिवार की आर्थिक स्थिति उस समय काफी खराब थी। उम्मीद थी कि युवक अमेरिका जाने के बाद वहां काम कर अच्छी कमाई करेगा और परिवार की गरीबी दूर करेगा, लेकिन 2 साल में ही उसके साथ यह घटना हो गई। राहुल की मौत से उसका परिवार सदमे में है। राहुल की शादी करीब छह साल पहले हुई थी। वह तीन बेटियों का पिता था। उसकी एक बड़ी बहन भी है, जो कि शादीशुदा है। माता-पिता के बाद राहुल पर ही अपने परिवार की जिम्मेदारी थी। अब परिवार पर एक प्रकार से संकट आन पड़ा है।

सरकार से शव वापस लाने की मांग

ग्रामीणों ने भारत व हरियाणा सरकार से मांग की है कि युवक के शव को कैथल लाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के आर्थिक हालात इतने खराब हैं कि वे अपने दम पर बेटे के शव को घर लाने में असमर्थ हैं। ग्रामीणों ने सहायता की मांग की है, जिससे शव को सही तरीके से अंतिम संस्कार किया जा सके।

यह भी पढ़ें : मासूम बेटे को जहर दे खुद भी खाया : पक्की नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये और जमीन हड़पी, एसडीओ पर केस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story