कैथल: कस्बा सीवन में ट्यूशन से घर लौट रही एक साढ़े चार साल की बच्ची का गांव के ही एक युवक ने अपहरण कर लिया। हालांकि बच्ची के परिजनों की तरफ से इस मामले को लेकर थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। वहीं, सूचना के बाद पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे बाद ही आरोपी को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि आरोपी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। ऐसे में पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और नाबालिग को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया।
ट्यूशन से घर जा रही थी बच्ची
जानकारी अनुसार बुधवार शाम 5:30 बजे बच्ची ट्यूशन से अपने घर वापस जा रही थी, तभी रास्ते में गांव का एक युवक उसे नाना के घर ले जाने का बहाना लगाकर अपने साथ ले गया। जब बच्ची ट्यूशन से घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसको ढूंढना शुरू किया। तभी पुलिस को सूचना मिली कि खानपुर गांव स्थित पॉवर ग्रिड के पास एक युवक छोटी बच्ची को अपनी गोद में उठाकर कैथल की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही सीवन पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और युवक से बच्ची को अपने कब्जे में लिया। जिसे बाद में परिजनों के हवाले कर दिया। बच्ची को अपने साथ ले जा रहे आरोपी युवक को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर गई।
दिमागी रूप से बीमार बताया जा रहा आरोपी
जानकारी अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक की पहचान साहिल के रूप में हुई, जो सीवन की सैंसी बस्ती का बताया जा रहा है। युवक की उम्र करीब 18 वर्ष से अधिक बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी में पता चला कि पुलिस ने जब आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सवालों के कई अजीबो गरीब जवाब दिए। जिससे प्रतीत होता है कि आरोपी युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। ऐसे में पुलिस आरोपी के परिजनों का पता लगा रही है।
पीड़ित परिवार ने नहीं दी कोई शिकायत
सीवन थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने बताया कि फिलहाल इस मामले में अभी तक परिजनों की तरफ से उन्हें कोई शिकायत नहीं दी गई है। उन्होंने महिला पुलिस को भी पीड़ित बच्ची के घर भेजा था, अभी तक बच्ची के साथ किसी तरह का कोई गलत काम होने की बात सामने नहीं आई है। जैसे ही पुलिस को परिजनों की शिकायत प्राप्त होगी। उसी अनुसार युवक के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।