Logo
हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बाद लगातार जागरूकता बढ़ रही है। कैथल में एक पुलिस कर्मचारी ने बिना दहेज की शादी कर समाज के सामने मिसाल पेश की। उसकी दुल्हन एमएससी पास है। दूल्हे ने कहा कि किसी भी बेटी के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा दहेज है। इस शादी की इलाके में चारों ओर चर्चा है।

पुलिस वाले ने बिना दहेज की शादी : हरियाणा के कैथल जिले के राजौंद में दूल्हे ने समाज के लिए एक मिसाल प्रस्तुत की। हरियाणा पुलिस में कार्यरत दूल्हे अरविंद ने अपनी शादी में कोई दहेज नहीं लिया। शगुन के तौर पर केवल एक रुपया और नारियल लेकर दुल्हन को विदा कराकर घर लाया। दूल्हे की इस फैसले की तारीफ हो रही है। लोगों ने कहा कि यदि सभी शादियां ऐसे होने लगे तो कोई भी बेटी को बोझ नहीं समझेगा। इस तरह की शादी समाज में बदलाव का बड़ा उदाहरण है।

एमएससी पास है दुल्हन, दूल्हा समाजसेवा में रहता है आगे

गांव नन्द करण माजरा के हरियाणा पुलिस में कार्यरत युवक अरविंद माजरा ने गांव नैना की एमएससी पास युवती अनु के साथ विवाह रचाया। विवाह में शुगन के तौर पर कोई दहेज नहीं लिया गया। केवल एक रुपया और नारियल लेकर एक मिसाल कायम की है। दरअसल, गांव के शहीद भगत सिंह सगंठन से जुड़ा अरविंद शुरू से ही लड़कियों को उच्च शिक्षा देने का हिमायती रहा है। साथ ही दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या और नशे जैसी बुराइयों का कड़ा विरोधी रहा। जब उसके रिश्ते की बात नैना गांव के रामफल सिंह की बेटी के साथ चली तो उसने पहले ही दहेज न लेने की बात स्पष्ट कर दी।

रामपाल माजरा और श्वेता ढुल ने दिया आशीर्वाद

अरविंद ने कहा कि एक उच्च शिक्षित युवती से उसका विवाह होना ही उसके लिए सबसे बड़ा दहेज होगा। अरविंद की इस बात से उसके पिता पूर्व सरपंच पाला राम भी राजी थे। दामाद की दृढ़ इच्छा को भांपते हुए सुसराल पक्ष भी बगैर दहेज शादी के लिए राजी हो गया। नैना गांव में सादगी से संपन्न हुए अरविंद व अनु के विवाह समारोह में नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए पूर्व मंत्री रामपाल माजरा व कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल भी पहुंची। उन्होंने कहा कि अरविंद माजरा द्वारा बगैर दहेज शादी समाज के लिए गर्व की बात होने के अलावा एक मिसाल बन गई है। उन्होंने बताया कि समाज में इस तरह की शादियां होना अच्छी पहल है और युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : अब अमित सैनी रोहतकिया का गाना यूट्यूब से हटा : मासूम शर्मा के बाद सैनी का आया नंबर, सीएम नायब सिंह के हैं बेहद करीबी

jindal steel jindal logo
5379487