कैथल: शहर में नगर के बीचों बीच व अन्य मार्गों के साथ-साथ कुछ दूसरे इलाकों में जिस्म फरोशी का धंधा तेजी से सिर उठा रहा है। होटल, कंफेक्सनरी, ढाबे व अन्य दुकानों की आड़ लेकर अनैतिक कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए विशेष गिरोह पिछले कुछ समय से इलाके में गतिशील है। ये लोग पढ़ाई, कोचिंग व कामकाज के लिए घर से बाहर आने वाली लड़कियों को झांसे में लेकर उन्हें अनैतिक कार्य में धकेलने की योजना बनाते हैं। अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूम और केबिनों की व्यवस्था व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में की गई हैं।

पुलिस की कोई दिक्कत नहीं

बोगस ग्राहक बनाकर भेजे गए व्यक्ति ने बताया कि जब वह एक स्पा सेंटर पर गया तो एंट्री फीस के नाम पर 700 रुपए की मांग की। जब पुलिस की रेड बारे बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस का कोई डर नहीं है। पुलिस को वे हर माह मंथली भेज रहे हैं। यदि पुलिस आएगी तो उन्हें पहले पता चल जाएगा। डर की कोई बात नहीं है। आप आराम से एन्जाय कर सकते हैं। शहर में अनैतिक कार्यों के मामलों के प्रकाश में आने से लोगों में भारी रोष है। समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने आवारागर्दी और अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। बता दें कि इससे पहले भी शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया था।

खानापूर्ति तक सिमटी पुलिस

समाजसेवी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस छापेमारी की केवल खानापूर्ति करती है। छापेमारी के दूसरे दिन बाद ही उसी स्थान पर जिस्मफरोशी का धंधा शुरू हो जाता है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी नासमझ बनी हुई है। डीएसपी बीरभान ने बताया कि पुलिस किसी भी सूरत में इलाके में अनैतिक कार्यों को फलने-फूलने नहीं देगी। इसके लिए विशेष टीमों को गठित कर छापामार कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने लोगों से अनैतिक कार्यों से जुड़ी सूचना त्वरित तौर से पुलिस के साथ सांझा करने की अपील की।