Logo
हरियाणा के करनाल में एसटीएफ टीम ने बंबीहा गैंग के चार मोस्ट वांटेड शूटरों को गिरफ्तार किया। यह शूटर किसी अन्य गैंग के गुर्गे की हत्या करने की फिराक में थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

करनाल: एसटीएफ करनाल की टीम ने बंबीहा गैंग के चार मोस्ट वांटेड शूटरों को गिरफ्तार किया। यह शूटर किसी अन्य गैंग के गुर्गे की हत्या करने की फिराक में थे। फिलहाल एसटीएफ (STF) की टीम ने चारों गैंगस्टरों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया, ताकि इन शूटरों से पता लगाया जा सके कि वह किसकी हत्या करने आए थे। पुलिस ने बदमाशों से 6 हथियार, 25 गोलियां और करीब 4 मैगजीन, एक बैलेरो गाड़ी बरामद की।

चिड़ाव मोड के क्षेत्र में घूम रहे थे आरोपी

करनाल एसटीएफ के प्रभारी दीपेंद्र राणा ने बताया कि उनकी टीम को 13 दिसंबर की रात सूचना मिली कि चार बदमाश चिड़ाव मोड़ के क्षेत्र में है। आरोपी किसी की हत्या करने की फिराक में थे, जो योजना बनाकर आए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो नरवाना निवासी दीपक उर्फ मैकाला, पानीपत सिवाह निवासी पुनीत उर्फ पुन्ता, हिसार के गांव बरवाला (Barwala) निवासी अरुण व यूपी सहारनपुर के गांव सरसावा निवासी रौबीन को काबू किया गया।

आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज

दीपेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी व आर्म एक्ट के तहत पहले भी मामले दर्ज है। यूपी में भी यह बदमाश वांछित है। इनमें से दीपक नामक आरोपी मुख्य बदमाश है, जो छह साल जेल में रहा और तीन महीने पहले ही जेल से बाहर बेल पर आया था। दीपक नरवाना में रंगदारी मांगने, हिसार, जींद में हत्या (Murder) के प्रयास मामले में वांछित है। पुलिस मामले में पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि उस व्यक्ति का पता लगाया जा सके, जिसकी हत्या करने यह आए थे।

5379487