Families Dispute Karnal: करनाल में पुरानी रंजिश के कारण दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने एक परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मारपीट के दौरान चाकू, कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से हमला किया गया। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितो के बयान के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

कुछ महीने पहले हुआ था झगड़ा

पूरा मामला करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी का है। जहां पर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई। पीड़ित रीना देवी ने पुलिस को मामले के बारे में बताया। रीना देवी ने बताया कि कुछ महीने पहले उसके बेटे मुकेश और पड़ोसी रोहताश की बेटी राधा के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। लेकिन दोनों परिवारों ने समझौता कर लिया था। इस रंजिश में 10 जनवरी यानी शुक्रवार की शाम को  पड़ोसी अमित, दिलबाग, सैन्टी, रोहताश, दीनदयाल, ममता और गोरखी ने मिलकर उसके परिवार पर हमला कर दिया।

घर में घुसकर फेंके ईट और पत्थर

रीना देवी का कहना है कि मारपीट के वक्त उसके पति सुरेश ससुर श्यामलाल पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया था।  जब परिवार के दूसरे सदस्य बीच-बचाव के लिए आगे आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोपी अमित ने सुरेश और श्यामलाल की कमर, सिर, पेट और मुंह पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसकी वजह से दोनों घायल होकर जमीन पर गिर गए। इसके बावजूद भी आरोपी लगातार उन पर हमला करते रहे। ममता, किरणा और गोरखी ने भी लाठी-डंडों से पीटा। यहां तक कि आरोपी पीड़ित परिवार के घर में घुस गए ईट, पत्थर से हमला करने लगे। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

Also Read: मारपीट से परेशान होकर उठाया कदम, सुसाइड नोट छोड़ 5 लोगों को ठहराया जिम्मेदार

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

झगड़े का शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सुरेश और श्यामलाल को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जबकि यहां से सुरेश को डॉक्टरों ने PGI रोहतक रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच अधिकारी संदीप का कहना है कि  पुलिस ने रीना देवी के बयान के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Read: मारपीट में फटा युवक के कान का परदा, पुलिस ने नहीं लिए पीड़ित के बयान, एसपी के आदेश पर केस दर्ज