Firing In Karnal: घर में घुसकर बदमाशों ने चलाईं अंधाधुंध गोलियां, महिला की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Karnal Firing News: हरियाणा में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन गोलीबारी और हमले की वारदात सामने आती है। इसी बीच करनाल जिले के मानपुरा गांव एक घटना सामने आई है, जिससे पूरे गांव में दहशत फैली हुई है।;

Update: 2025-03-13 06:27 GMT
Criminals opened fire on a family in Karnal
करनाल में अपराधियों ने एक परिवार पर की फायरिंग।
  • whatsapp icon

Firing In Karnal: हरियाणा के करनाल में बुधवार रात को कुछ बदमाशों में घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके चलते एक महिला सुमित्रा की मौत हो गई, जबकि उनके पति दलबीर और बेटा सचिन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना करनाल के मानपुरा गांव की है। इसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, 7-8 नकाबपोश बदमाशों ने अचानक से घर में घुसकर परिवार के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस हमले में करीब 8 से 9 राउंड गोलियां चलीं। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने किया हमला

इस घटना की जानकारी देते हुए मुनक थाना प्रभारी ने बताया कि इस वारदात में मानपुरा गांव के दलबीर (55) और सचिन (25) घायल हो गए हैं, जिनका इलाज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। वहीं, दलबीर की पत्नी सुमित्रा (48) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे परिवार के तीनों सदस्य घर में मौजूद थे और रात के खाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उनके घर के बाहर एक स्कॉर्पियो आई, जिसमें से करीब 5-6 बदमाश हथियार लेकर उतरे और घर में घुसकर परिवार के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 8 से 9 राउंड फायरिंग की गई है।

पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात

इस मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि पिछले एक साल दलबीर सिंह का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था, ऐसे में यह विवाद भी हमले की वजह हो सकता है। बता दें कि अभी तक घायलों के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं, क्योंकि उनकी हालत काफी गंभीर है।

वहीं, दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि एक साल पहले सचिन ने किसी जगह बुलेट के पटाखे बजाए थे, जिसकी वजह से आरोपियों के परिवार के बुजुर्ग को परेशानी हुई थी। उस दौरान सचिन को समझाया गया था, लेकिन फिर भी वह माना नहीं। इसके चलते दोनों परिवारों के बीच तनाव बना हुआ था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश के बदमाशों ने बुधवार को इस वारदात को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: नूंह में दिनदहाड़े फायरिंग: नमाज अदा करके लौट रहे व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Similar News