मेटावर्स में निवेश ने ली जान : 36 महीने में पैसे डबल करने का झांसा, 12 लाख वापस नहीं आए तो कारोबारी ने की सुसाइड

हरियाणा के करनाल में मेटावर्स में निवेश करवा 36 महीने में पैसे डबल करने और 36 प्रतिशत ब्याज देने का झांसा देकर 12 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।;

By :  Ajay
Update: 2025-03-13 11:03 GMT
symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो।
  • whatsapp icon

Investment in Metaverse took his life : हरियाणा के करनाल में मेटावर्स में निवेश करवा 36 महीने में पैसे डबल करने और 36 प्रतिशत ब्याज देने का झांसा देकर 12 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। एक फर्नीचर कारोबारी ने जब पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इससे आहत होकर कारोबारी ने सुसाइड नोट लिखकर फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक सरफाबाद माजारा गांव का शमशेर सिंह था, जिसका करनाल में दनियालपुर चौक के पास फर्नीचर का कारोबार था। सुसाइड नोट में शमशेर सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण और प्रशासन से अपील की कि आरोपी से पैसे लेकर मेरे परिवार को दे दिए जाएं। 

सुसाइड नोट में बताया-न तो ब्याज आया और न पैसे वापस

शमशेर सिंह ने सुसाइड नोट में विधायक और स्पीकर हरविंद्र कल्याण व प्रशासन से अपील करते हुए लिखा कि मेरी मौत का जिम्मेदार रामनिवास निवासी बुड़ाखेड़ा है। मुझसे बहला-फुसलाकर लालच देकर मेटावर्स कंपनी में 10 लाख रुपये लगवाए। मैंने 11 जून 2024 को PNB से 5 लाख और 9 जुलाई 2024 को UNION बैंक से 5 लाख दिए थे। शुरुआत में दो-तीन महीने ब्याज दिया, लेकिन बाद में बंद कर दिया गया। इसके बाद 2 लाख रुपये को कई गुना करने का लालच देकर पैसे लगवाए। जब मैंने पैसों की गारंटी मांगी तो गारंटी देने से इनकार कर दिया। जब मैंने अपने पैसे वापस मांगने की बात की तो पैसे वापस देने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि जान से मार देंगे। जो इसके साथ रहते हैं, वे भी इसके फेवर में बोलते हैं। मेरी प्रशासन से यही अपील है कि मेरे 12 लाख रुपये मेरे परिवार को दिलवाए जाएं।

बेटे ने बताया-हमारी दुकान के सामने ही है आरोपी की दुकान

मृतक के बेटे ने बताया कि रात 8 बजे तक पापा दुकान बंद कर घर आ जाते थे, लेकिन बुधवार को नहीं आए। फोन भी नहीं उठाया। दुकान पर आकर देखा तो बेसमेंट में पापा को फंदे पर लटका पाया। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि उनकी दुकान के सामने ही महादेव प्रॉपर्टी के नाम से रामनिवास की दुकान है। उसने ही पापा से 12 लाख रुपए लिए थे। पापा ने प्लॉट बेचकर यह पैसे दिए थे। दो-तीन महीने बाद ही ब्याज देना बंद कर दिया और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। 

मेटावर्स में निवेश के नाम पर फंसे हुए हैं सैकड़ों लोग

यह अकेले शमशेर की कहानी नहीं है। हरियाणा में भी मेटावर्स में निवेश करवाने के नाम पर सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। किसी ने 10 लाख तो किसी ने 20 लाख रुपये निवेश किए हुए हैं, लेकिन सबका दो-चार महीने ही ब्याज आया है। अब मैच्योरिटी डेट आने के बावजूद पैसा वापस नहीं आ रहा। यदि इस मामले की गहनता से जांच की जाए तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है। 

यह भी पढ़ें : साइबर ठगी का फर्जी कॉल सेंटर : सोनीपत में चार दोस्तों ने बनाया साइबर ठगी गिरोह, अमेरिकी नागरिकों को बनाते थे शिकार

Similar News