हत्या या हादसा?: करनाल के नहर में मिला लापता युवक का शव, CCTV की जांच के बाद शक के घेरे में 2 दोस्त

Photo of deceased Anil
X
मृतक अनिल की फोटो।
Karnal News: करनाल के जुंडला में नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिसके बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में परिजनों ने युवक के 2 दोस्तों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।

Karnal Crime News: हरियाणा में रोजाना अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। करनाल जिले के जुंडला में भाखड़ा नहर से 17 वर्षीय युवक अनिल का शव बरामद किया गया है। बता दें कि युवक 26 फरवरी यानी कि महाशिवरात्रि के दिन ही लापता था। परिजनों ने गांव के ही 2 युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ये दोनों युवक अनिल को उसकी ही बाइक पर बैठाकर घर से ले गए थे। लेकिन जब वह वापस लौटे, तो अनिल उनके साथ नहीं था। बता दें कि अनिल की बाइक भी घर के पीछे खड़ी मिली, लेकिन किसी ने इसकी जानकारी नहीं थी।

सीसीटीवी में एक साथ दिखे तीनों युवक

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल 26 फरवरी से ही लापता था। उसका फोन बंद मिलने पर घर वालों ने ढूंढना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि घर के पीछे अनिल की बाइक भी पाई गई, जिसके बाद पुलिस जांच में शिकायत की गई। इस दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाते हैं। फुटेज में अनिल बाइक पर सवार दो दोस्तों लविश और अमित के साथ जाता हुआ दिखाई देता है। लेकिन बाद में जब वो लड़के वापस आए तो बाइक पर सिर्फ दो लोग ही थे।

वापस लौटने के दौरान अनिल उनके साथ नहीं था। यह देखने के बाद सभी का शक अनिल के दोस्तों पर जाता है। परिजनों का कहना है कि युवक लविश और अमित लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे नहर पर शराब पी रहे थे। इस दौरान फोन पर बात करते हुए अनिल का पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गया। अनिल के परिवार वालों को कहना है कि उन्हें युवकों की इस बात पर भरोसा नहीं है। ऐसे में उन्होंने पुलिस ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को अनिल के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी और आज उसका शव घोघड़ीपुर फाटक के पास नहर में मिला है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल जाएगा। वहीं, परिजनों का आरोप है कि अनिल के दोस्तों ने उसकी पिटाई की और फिर नहर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस युवक के दोस्तों से पूछताछ करके मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: Haryana Crime News: झज्जर के गांव में नहर के पास मिला युवक का शव, CCTV में कैद आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story