Karnal News: हरियाणा के करनाल में टीचर को आठवीं क्लास के बच्चे को च्विंगम चबाने के लिए डांटना भारी पड़ गया। बच्चा स्कूल से भागकर अपने परिजनों को बुला लाया। जिसके बाद बच्चे के चाचा और पिता ने स्कूल के टीचर्स पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक टीचर की नाक की हड्डी टूट गई है। वहीं दो अन्य टीचर घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला गांव नगला रोडान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का है। इस घटना से स्कूल के टीचर घबराए हुए हैं। जिसके चलते सभी सोमवार को सेक्टर-12 में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपनी सुरक्षा की मांग की। खबरों की मानें, तो यह घटना 13 दिसंबर की है। स्कूल में सोशल साइंस के अध्यापक पूर्ण सिंह 8वीं कक्षा के छात्रों का पेपर ले रहे थे। इसी बीच एक छात्र कक्षा में च्विंगम चबा रहा था। इस पर टीचर ने उसे डांट दिया। जिसके बाद वह गुस्से में आकर स्कूल से अपने घर चला गया। कुछ समय बाद उस छात्र के साथ उसके पिता बलवान और चाचा शेरखान बाइक पर स्कूल आ गए और स्कूल में आते ही दोनों ने गुंडागर्दी दिखानी शुरू कर दी और अध्यापक पर हमला कर दिया। 

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ किसे उतारेगी बीजेपी, पूर्व सीएम के बेटे ने शुरू की तैयारी!

इस दौरान स्कूल के इंचार्ज पवन कुमार बीच बचाव करने आए और अन्य स्टाफ के साथ मिलकर छात्र के पिता और चाचा को समझाने की कोशिश की। लेकिन, वो दोनों नहीं माने। फिर सभी स्टाफ ने मिलकर दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने दरवाजा तोड़ दिया और बाहर आते ही टीचर पर कस्सी से हमला कर दिया। हालांकि, टीचर ने हाथ में कुर्सी उठाकर खुद को बचाने की कोशिश की। लेकिन, छात्र के परिजनों ने टीचर की नाक पर डंडा मार दिया। इससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और उन्हें अरेस्ट किया। 

ये भी पढ़ें- बीजेपी पर बरसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा: किसानों को दिल्ली जाने से रोकना अप्रजातांत्रिक, डल्लेवाल की हालत गंभीर तुरंत संज्ञान ले सरकार