Bambiha Gang: हरियाणा के करनाल में एसटीएफ ने बंबीहा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से छह पिस्टल और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बोलेरो कार में सवार होकर करनाल में किसी की हत्या करने के लिए आए थे। हालांकि, पुलिस ने समय रहते शहर में गैंगवार की बड़ी वारदात होने से बचा ली है और सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, करनाल एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर दीपेंद्र राणा की टीम को सूचना मिली थी कि शनिवार को बोलेरो कार में सवार होकर बदमाशों के करनाल आएंगे और गैंगवार में किसी का मर्डर कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने चिढ़ाव मोड़ पर नाकाबंदी की और चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच एक बोलेरो कार आती हुई दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो उसमें से छह अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस के साथ तीन अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुई।
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: चुनाव से पहले बीजेपी को करारा झटका, 2 भाजपा नेता हुए AAP में शामिल
बंबीहा गैंग के एक्टिव मेंबर है सभी बदमाश
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान जींद के नरवाना निवासी दीपक उर्फ मैकाला, पानीपत के सिवाह निवासी पुनीत उर्फ पुंता, हिसार के बरवाला निवासी अरुण और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा निवासी रोबिन के रूप में हुई है। चारों बदमाश बंबीहा गैंग के एक्टिव सदस्य हैं।
लारेंस बिश्नोई गैंग से है बंबीहा गैंग की रंजीश
एसटीएफ का कहना है कि बदमाशों से प्रारंभिक पूछताछ में ये जानकारी मिली है कि वे लारेंस बिश्नोई गैंग से रंजिश के चलते करनाल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे, लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पुलिस को बदमाशों का चार दिन का रिमांड मिल गया है। अभी पुलिस रिमांड पर लेकर सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी।