हरियाणा के लेफ्टिनेंट का हुआ अंतिम संस्कार: बहन और चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि, पहलगाम आतंकी हमले में हुए थे शहीद

Last farewell of Lieutenant Vinay Narwal
X
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम विदाई।
Vinay Narwal Last Rites: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का करनाल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

Vinay Narwal Last Rites: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल पहुंच गया है। उनके घर के बाहर श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर के बाहर से की उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान विनय नरवाल अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए। बता दें कि लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट में किया गया। उनकी बहन और चचेरे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी भी भी मौजूद रहे।

पार्थिव शरीर पर बरसाए गए फूल
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए। साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बहुत से लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान लेफ्टिनेंट विनय की बहन ने भी पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इसके बाद तिरंगे में लिपटे हुए लेफ्टिनेंट का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पर पहुंचा। यहां पर नेवी के जवानों ने लेफ्टिनेंट विनय को सलामी दी। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला भी लेफ्टिनेंट विनय को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे।

पार्थिव शरीर से लिपटकर रो पड़ी पत्नी
करनाल से पहले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट पर आया था। वहां पर लेफ्टिनेंट की पत्नी हिमांशी उनके पार्थिव देह से लिपटकर रो पड़ीं। इसके बाद उन्होंने लेफ्टिनेंट विनय को सैल्यूट करते हुए कहा कि 'आई एम प्राउड ऑफ यू'। बता दें कि बीते मंगलवार को पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें आतंकियों ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी। 7 दिन पहले ही 16 अप्रैल को विनय नरवाल की शादी गुरुग्राम के रहने वाली हिमांशी के साथ हुई थी। 21 अप्रैल को दोनों साथ में हनीमून मनाने के लिए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में गए थे। इस दौरान आतंकी हमले में विनय की हत्या कर दी गई। बता दें कि वह 3 साल पहले ही नेवी में भर्ती हुए थे।

ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट की हत्या: आतंकियों ने नाम पूछकर मारी गोली, CM सैनी बोले- दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story