Sikh Maha Sammelan in Karnal: हरियाणा के करनाल में आज यानी रविवार को सिख महासम्मेलन आयोजित किया गया था। इस आयोजन में जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक भी शामिल हुए। यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दोरान कंगना पर जमकर निशाना साधा। कंगना के खिलाफ बयान देते हुए उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को बीजेपी से निकाल देना चाहिए, क्योंकि वह राजनीति में नाबालिग हैं और वह पार्टी में रहने के लायक नहीं है।
कंगना के माफी मांगने से बात नहीं बनेगी- मलिक
सत्यपाल मलिक ने कहा कि कंगना जब भी बयान देती हैं, वह लोगों के खिलाफ ही होता है और बहुत ही गलत बात है। बयान में उन्होंने कहा कि कंगना के माफी मांगने से बात नहीं बनेगी, उन्हें पार्टी से बाहर न निकाल दिया जाए।
बीजेपी पर साधा निशाना
बता दें कि आज करनाल के शहीद बाबा जंग सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब में सिख सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन का नेतृत्व जगदीश सिंह झींडा ने किया। वहीं, इस सम्मेलन हरियाणा में गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव करवाने पर चर्चा की गई। इस दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि सिख समाज देश के साथ हमेशा खड़ा रहा है और उनके कामों में किसी भी सरकार को दखल नहीं देना चाहिए। साथ ही उन्होंने यहां पर बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके काम तो पूरे नहीं हो रहे हैं, लेकिन सरकार भ्रष्टाचार और सत्ता की राजनीति करने में लगी हुई है।
सत्यपाल ने की राहुल की तारीफ
यहां पर मलिक ने राहुल गांधी की तारीफ में कहा कि वह मुझे सुलझे हुए व्यक्तित्व के एक विनम्र इंसान लगते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने हर मौके पर उनका सम्मान किया है और वह चाहते हैं कि जनता इस बार बीजेपी को हराकर दूसरी पार्टी की सरकार लेकर आए।