करनाल में थार चालक का हुड़दंग: पहले मारी टक्कर फिर बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटता रहा, बाल-बाल बची दो लोगों की जान

Karnal Crime
X
थार में फंसी बाइक
करनाल में थार चालक का हुड़दंग: हरियाणा के करनाल में एक थार ड्राइवर ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी। बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति दूर जा गिरे लेकिन उनकी बाइक थार में फंस गई। इस दौरान कई लोगों की जान जाते-जाते बच गई।

Karnal Crime News: हरियाणा के करनाल से हुडदंगबाजी का एक वीडियो सामने आया है। यहां थार कार चालक ने बीच सड़क पर जमकर हुड़दंगबाजी की। इस दौरान एक बाइक को टक्कर लगी। बाइक पर सवार दो व्यक्ति दूर जा गिरे। वहीं बाइक थार में फंस गई और ड्राइवर बाइक घसीटते हुए करीब एक किलोमीटर दूर तक चली गई। गमीनत रही कि बाइक सवार युवकों की जान बच गई।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात हॉस्पिटल चौक पर करीब 10 बजे एक थार ने बाइक सवार को टक्कर मारी। इससे बाइक सवार दो युवक सड़क पर जा गिरे। बाइक थार के पीछे फंस गई और थार चालक उसे लेकर सड़कों पर घूमता रहा। इस दौरान बाइक से काफी चिंगारियां निकलीं। इसके बाद ड्राइवर थार लेकर नेशनल हाईवे पर चढ़ गया और निर्मल कुटिया चौक के पास ओवरब्रिज पर बाइक को छोड़कर फरार हो गया। वहीं बाद में थार चालक ने एक रिक्शेवाले को टक्कर मारी। वहीं एक बुजुर्ग महिला टक्कर लगने से बाल-बाल बच गई। इसके बाद थार चालक बैरिकेड्स तोड़कर फरार हो गया।

इस मामले पर सेक्टर 13 चौकी के इंचार्ज विकास कुमार का कहना है कि थार चालक की वीडियो सामने आया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है कि कार में एक लड़का और लड़की थे, हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि थारलड़का चला रहा था या लड़की, इसकी भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बहादुरगढ़ में जिंदा जले पति-पत्नी, गुरुग्राम के गत्ता गोदाम में लाखों का सामान जलकर हुआ राख

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story