Logo
हरियाणा के करनाल में नहर में एक बुजुर्ग सरदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला और आसपास के इलाके में पुलिस ने पता करवाया, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अभी हत्या या आत्महत्या दोनों ही थ्योरी पर काम कर रही है।

करनाल की नहर में मिला बुजुर्ग सरदार का शव :  करनाल के रामनगर और सदर बाजार थाना क्षेत्र की सीमा में स्थित नहर से एक बुजुर्ग सरदार का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने नहर में एक शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। डायल 112 पर कॉल करने के बाद ईआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

दोनों हाथों में कड़े, शरीर पर था खाकी रंग का कुर्ता

शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब 60 साल रही होगी। शव को बाहर निकालने वाले गोताखोर नीरज ने बताया कि मृतक के दोनों हाथों में कड़े थे और बाल खुले हुए थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह सिख समुदाय से हो सकता है। मृतक ने खाकी रंग का कुर्ता पहन रखा था। पुलिस ने जब कपड़ों की तलाशी ली तो न तो कोई पहचान पत्र मिला और न ही कोई अन्य सुराग हाथ लगा जिससे उसकी पहचान की जा सके।

गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही पुलिस

ईआरवी टीम के पुलिसकर्मी संदीप ने बताया कि शव मिलने की जगह रामनगर और सदर बाजार थाना क्षेत्रों की सीमा पर है, इसलिए दोनों थानों को सूचित कर दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है, जहां उसे पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है। यदि 72 घंटे के भीतर कोई परिजन या पहचानकर्ता सामने नहीं आता, तो शव का अंतिम संस्कार प्रशासनिक नियमों के तहत करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : शादी से 2 दिन पहले करवाई मंगेतर की हत्या : युवती ने प्रेमी को फोटो भेज तुड़वाईं हड्डियां, कोमा में जाकर मौत

CH Govt
5379487