Police Encounter: कुरुक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गंभीर रूप से घायल

Police Encounter: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में देर रात को पुलिस और दो बदमाशों के बीच क्रॉस फायरिंग हुई। इसमें दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-04-11 07:24 GMT
Police Encounter in Noida
प्रतीकात्मक तस्वीर।
  • whatsapp icon

Police Encounter In Shahabad: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में शुक्रवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बीती रात करीब 2 बजे शाहाबाद क्षेत्र के गांव शरीफगढ़ के पास लिंक रोड पर दो बदमाशों और पुलिस का आमना-सामना हुआ। सीआईए-1 की टीम ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी। इससे वे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत घायल अवस्था में शाहाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। बदमाशों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल आरोपियों का इलाज किया जा रहा है।

फिरौती मांगने आए थे आरोपी
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाश काका राणा गैंग के शूटर हैं। इनकी पहचान पंजाब के कुरुक्षेत्र के अभिजीत और पटियाला जिले के सोनू राम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों किसी चावल कारोबारी से फिरौती मांगने के लिए आए थे। इस दौरान सीआईए-1 की टीम को गुप्त सूचना मिली कि शरीफगढ़ के पास दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं।

इसके बाद एक्शन लेते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करनी शुरू कर दी। ये देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की, जिसके लिए उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के ऊपर गोलियां चलाईं, जिसमें दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए।

पूछताछ के बाद होगा खुलासा
पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू कर लिया है। फिलहाल LNJP अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कड़ी नजर रखी जा रही है। बाद में उनसे पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद मामले का खुलासा हो सकेगा कि ये बदमाश किस वारदात को अंजाम देने के लिए शहर में दाखिल हुए थे। पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में फायरिंग: दो युवकों ने आईलेट्स इंस्टीट्यूट पर बरसाई गोलियां, बच्चों के क्लासरूम तक पहुंची गोली

Similar News