कुरुक्षेत्र में किसानों की महापंचायत: देशभर के रेलवे ट्रैक जाम करने का किया ऐलान, पंधेर बोले- किसान बनेंगे बीजेपी के हार का कारण

Farmers Mahapanchayat: कुरुक्षेत्र के पिपली में आज रविवार को किसानों की महापंचायत आयोजन किया गया। बताया जा रहा है की आज इस महापंचायत में देश के कई राज्यों से भारी संख्या में किसान पहुंचे। इसके अलावा यहां पर महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल हुईं। यहां पर एमएसपी और दिल्ली की सीमाएं खोलने की मांग सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही यहां पर किसान नेताओं ने अंदोलन को लेकर कई फैसले भी लिए।
किसान नेता ने किए ये ऐलान
इस महापंचायत में किसानों ने मिलकर यह फैसला लिया कि 3 अक्टूबर को पूरे देश में रेल ट्रैक जाम किया जाएगा। वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा में पंचायत कर बीजेपी की ओर से किसानों पर किए अत्याचार को याद किया जाएगा। पंधेर ने कहा कि किसान हरियाणा में बीजेपी की हार कारण बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि अब हरियाणा में इसका बदला लेने का समय आ गया है। हम पंचायत कर हरियाणा के किसानों को याद दिला रहे हैं कि किस प्रकार से किसानों पर बल का प्रयोग किया गया और किस प्रकार से किसान शुभकरण को शहीद हो गए।
बीकेयू शहीद भगत सिंह के प्रधान अमरजीत सिंह मोहड़ी ने इस महापंचायत को लेकर बताया कि मंडी किसानों की है और जब किसान मंडी में महापंचायत करना चाहते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की अनुमति की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी प्रशासन उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं तो वह उनके लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि जींद में हुई महापंचायत के दौरान किसानों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कड़े प्रबंध किए गए थे, लेकिन इसके बाद भी भारी संख्या में किसान महापंचायत में शामिल हुए थे।
Also Read: जींद में मानसून की सक्रियता से हुआ मौसम सुहाना, अगेती धान उत्पादकों की बढ़ी चिंता
जिला उपायुक्त किसानों से कही ये बात
वहीं, जिला उपायुक्त ने भी कहा है कि कोई भी किसान कानून अपने हाथ में न लें। किसान नेता संजीव आलमपुर ने बताया कि इस महापंचायत में सभी किसानों को अमरजीत सिंह, लखविंदर सिंह, स्वर्ण सिंह पंधेर, जगजीत सिंह, बलवंत सिंह, अभिमन्यु, जयसिंह, रणजीत सिंह, सहित अन्य किसान नेता भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि महापंचायत में किसानों से दिल्ली की सीमाएं खोलने और एमएसपी दिए जाने से लेकर अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS