Farmers Protest: किसान अंबाला-हिसार नेशल हाईवे पर देंगे धरना, BKU अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने बताई वजह

Farmers Protest
X
अंबाला-हिसार हाईवे पर धरना देंगे किसान।
Farmers Protest: अंबाला- हिसार नेशनल हाईवे पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। इसे लेकर भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का बयान सामने आया है।

Farmers Protest: अंबाला- हिसार नेशनल हाईवे का मामला फिर से सुर्खियों में है। इसे लेकर भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि काफी लंबे समय तीन गांव के किसानों का नेशनल हाईवे विभाग के पास पैसा बकाया है। चढूनी ने कहा कि इसे लेकर डीसी से भी शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसे लेकर किसान 12 मार्च को धरना प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन की बैठक में लिया फैसला

जानकारी के मुताबिक, अंबाला- हिसार नेशनल हाईवे के लिए पिहोवा के तीन गांव की जमीन को अधिगृहित किया गया था। इन जमीनों का आज तक किसानों उचित मूल्य नहीं दिया गया है। इसे लेकर किसानों में काफी रोष है। किसान ने फैसला किया है कि 12 मार्च को गांव ठोल के पास हाईवे पर धरना देते हुए अंबाला- हिसार नेशनल हाईवे का एक दिन के लिए काम बंद करवाया जाएगा। यह फैसला भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के पिहोवा के किसान रेस्ट हाउस की बैठक में लिया गया था।

Also Read: किसानों का बड़ा ऐलान, पंजाब और हरियाणा सरकार पर भड़के, 11 मार्च को सभी जिलों में करेंगे प्रदर्शन

डीसी ने मांगा था 7 मार्च तक का समय

बैठक में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी समेत पदाधिकारियों ने भाग लिया है। भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि 'काफी लंबे समय से तीन गांव के किसानों का नेशनल हाईवे विभाग के पास रुपया बकाया है। इस मामले को लेकर उन्होंने डीसी से भी गुहार लगाई थी। और कुरुक्षेत्र डीसी ने उनसे 7 मार्च तक का समय मांगा था। लेकिन अभी तक डीसी की तरफ से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

Also Read: किसानों को बचाने राज्यपाल ने दिया मंत्र, गुरुकुल में 100 गायों को टीका लगा 92 बछड़ी पैदा की, प्राकृतिक खेती की लें फ्री ट्रेनिंग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story