Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर यह देखा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बहुमत के साथ जीत मिल रही है। कहा जा रहा है कि रुझानों में इस ऐतिहासिक जीत के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इस जीत को देखते हुए राज्य भर में बीजेपी के समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है। वहीं, इस जीत पर लाडवा से भाजपा के उम्मीदवार और प्रदेश के कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी ने अपनी जीत के बाद अपना बयान जारी करते हुए हरियाणा की जनता का धन्यवाद किया।

कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं लोगों का धन्यवाद करता हूं और इस जीत का पूरा श्रेय देश के पीएम मोदी को देता हूं। उनके आशीर्वाद और उनकी नीतियों पर हरियाणा की जनता ने अपनी मुहर लगाई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में ही बीजेपी ने यह तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के लाखों भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से हमें यह जीत मिली है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख जनता का दिल से धन्यवाद किया।

 

वहीं अंबाला कैंट से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज ने अपनी जीत के बाद कहा कि हरियाणा में यह बीजेपी की नीतियों की जीत है और साथ ही यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जीत है, जो देश को आगे ले जाना चाहते हैं और हमारी यह जीत जनता के भरोसे की जीत है।