Kurukshetra News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यानी 6 नवंबर बुधवार को कुरुक्षेत्र के उमरी गांव पहुंचे हैं। दरअसल उमरी गांव में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इस कार्यक्रम में सीएम सैनी ने शिरकत की है।

कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और गांव के लोगों ने सीएम सैनी भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सैनी ने प्रदेश में बनी तीसरी बार बीजेपी सरकार के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया है।

डबल इंजन की सरकार प्रदेश के लिए करेगी काम- सीएम सैनी

कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी ने उमरी गांव के लोगों को हरियाणवी अंदाज में राम -राम कहकर भाषण की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री की नीतियों की वजह से यह संभव हो पाया है कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है।

सैनी ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार लोगों के हित के लिए हमेशा काम करती रहेगी। कार्यक्रम में सीएम सैनी को उमरी गांव की सरपंच मीना देवी ने एक मांगपत्र भी दिया है। मांगों  को पूरा करने के लिए सरपंच को सीएम सैनी ने आश्वासन दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को करेंगे पूरा- सीएम सैनी

कार्यक्रम के दौरान सीएम सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं आज धन्यवादी दौरे के निमित यहां आया हूं। लाडवा की जनता ने बहुत बड़ा सम्मान और सबसे ज्यादा कमल के फूल को वोट देकर यहां कमल का फूल खिलाकर हरियाणा को मजबूत करने का फैसला किया है। "मैं आज धन्यवादी दौरे में सभी से मिल रहा हूं और उनका धन्यवाद कर रहा हूं कि उन्होंने जिस अपेक्षा के साथ वोट दिया था, हम उसे पूरा करने का काम करेंगे।"

सीएम सैनी ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2050 के विजन को पूरा करने के लिए सरकार दिन-रात तेज गति से प्रदेश के विकास के लिए काम करेगी।

Also Read: डीएपी की कमी पर बोले सीएम सैनी, 'खाद को लेकर नरेटिव फैलाने की कोशिश, पराली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की तारीफ'

उमरी के अलावा इन गांव में भी करेंगे शिरकत

बता दें कि आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज शाम तक धन्यवाद कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। उमरी गांव के बाद सैनी  बीड़ मथाना गांव पहुंचे,जहां पर सीएम को पगड़ी पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीएम सैनी आज  दबखेड़ा, बड़ैचपुर, छलौंदी, ध्यांगला, बड़तोली, रामसरण माजरा व बिन्ट गांवों में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों संबोधित करेंगे।