Independence Day in Haryana: सीएम सैनी ने दी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, अपने आवास पर किया ध्वजारोहण

Independence Day in Haryana
X
सीएम नायब सैनी
Independence Day in Haryana: सीएम सैनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही आज उन्होंने अपने आवास पर तिरंगा लहराया।

Independence Day in Haryana: आज गुरुवार को देशभर में आजादी का 78 वां महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस पर सीएम नायब सैनी ने कुरुक्षेत्र में ध्वजारोहण किया। बता दें यह कार्यक्रम जिले में स्थित पुलिस लाइन पर आयोजित किया गया। राज्यभर में इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर सीएम सैनी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

सीएम ने दी जवानों को बधाई

सीएम सैनी ने कहा कि प्यारे हरियाणा वासियों, भाई- बहनों, आदरणीय बुजुर्गों, नौजवान साथियों और प्यारे बच्चों आज 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर मैं आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिन-रात देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले हमारे वीर जवानों को मैं हमारे राष्ट्र के इस महत्वपूर्ण पर्व की बधाई देता हूं। आजादी के यह पर्व जन-जन और हर मन का पर्व है। हर भारतीय के लिए गर्व है और गौरव का दिन है। आज हर साल की तरह हर घर तिरंगा अभियान से पूरा देश देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ है।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शुभकामनाएं सीएम ने कहा कि आज हर घर, गली मुंडेर और हर मोहल्ले में तिरंगा फहरा रहा है। यह पवित्र दिन आजादी के मतवालों के महान बलिदानों को याद करने का दिन है। मैं हमारी आजादी के लिए मर मिटने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को सभी हरियाणा वासियों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भाइयों और बहनों हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा वासियों ने भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी।

Also Read: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समारोह, कुरुक्षेत्र के आयोजन में सीएम सैनी हुए शामिल

सीएम ने किया ध्वजारोहण

वहीं, ध्वजारोहण के बाद सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पूरा हरियाणा प्रदेश तिरंगामय हो गया है। आज मैंने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर तिरंगा लहरा कर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले नायकों को याद किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story