कुरुक्षेत्र में कॉन्स्टेबल ने की खुदकुशी: परिवार गया था त्रिलोकपुर मंदिर, घर में फंदे पर लटका मिला

kurukshetra Suicide Case: कुरुक्षेत्र में आज 5 अप्रैल शनिवार पुलिस कॉन्स्टेबल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उस वक्त युवक घर में अकेला था, उसका परिवार त्रिलोकपुर मंदिर गया हुआ था। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले के बारे मृतक के परिवार को भी सूचित कर दिया है।
परिवार गया था मंदिर
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 25 साल के हरीश के तौर पर हुई है। हरीश पाडलू गांव का रहने वाला था। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही हरीश का हरियाणा पुलिस में चयन हुआ था। हरीश की इन दिनों ट्रेनिंग चल रही थी, कुछ दिनों बाद उसे पोस्टिंग मिलने वाली थी। बताया जा रहा है कि हरीश का परिवार आज सुबह करीब 3 बजे त्रिलोकपुर मंदिर के लिए रवाना हो गया था, जिसके बाद हरीश ने फांसी लगा ली।
चाचा और ताऊ ने देखा शव
मामले के बारे में तब पत लगा जब हरीश के चाचा और ताऊ उससे मिलने के लिए घर आए थे, उन्होंने देखा कि हरीश फंदे से लटका हुआ है। जिसके बाद दोनों उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरीश की करनाल की हरियाणा पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग चल रही थी। परिजनों का कहना है कि हरीश को 4 अप्रैल को एक दिन के लिए छुट्टी पर आया था, उसे 6 अप्रैल को वापस अकादमी जाना था जिसकी वजह से वह मंदिर नहीं गया था।
आत्महत्या की वजह का नहीं लगा पता- SI नरेश कुमार
मृतक के चाचा का कहना है कि वह सुबह करीब 7 बजे माता के दर्शन के लिए लाइन में लगे थे, उन्हें कॉल करके बताया गया कि हरीश की तबीयत खराब है। वह अस्पताल में भर्ती है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें हरीश के मौत की सूचना मिली।मामले को लेकर SI नरेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उन्हें शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। हरीश के आत्महत्या करने की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Also Read: पानीपत में छात्रों के साथ दर्दनाक हादसा, बुलेट पर पीडीएम कॉलेज जा रहे तीन दोस्तों की स्कॉर्पियो से टकराई, दो की मौत
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS