Logo
BJP Leader Faqeer Mohammad Khan Suicide: जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। खान ने 2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गुरेज निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

BJP Leader Faqeer Mohammad Khan Suicide: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान का गुरुवार (20 मार्च) को श्रीनगर के तुलसी बाग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर निधन हो गया। अबतक मिली जानकारी के अनुसार, खान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, हालांकि इस मामले की आधिकारिक जांच चल रही है।

विधानसभा में शोक व्यक्त किया गया
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पूर्व विधायक और भाजपा नेता फकीर मोहम्मद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने विधायक को याद करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन में यह दुखद समाचार सुनाते हुए पूर्व विधायक को एक जमीनी नेता के रूप में याद किया। उन्होंने दिवंगत विधायक के परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और गुरेज के विधायक नजीर अहमद खान ने भी फकीर मोहम्मद खान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। सदन ने दिवंगत विधायक की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा।

भाजपा के टिकट पर लड़ा था 2024 विधानसभा चुनाव
फकीर मोहम्मद खान ने 2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में गुरेज निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें 7,246 वोट (40.34%) मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के नेता नजीर अहमद खान ने हराया था, जिन्हें 8,378 वोट (46.64%) मिले थे।

फकीर मोहम्मद खान एक दिग्गज राजनीतिक व्यक्तित्व थे। वह 1996 से 2002 तक विधायक रहे और 1996 के विधानसभा चुनाव में JKNC के मोहम्मद अनवर को हराकर जीते थे। हालांकि, इसके बाद वह 2002, 2008, 2014 और 2024 के चुनावों में लगातार हार का सामना करते रहे।

उनकी मौत के कारणों की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है। अभी इस मामले में और जानकारी का इंतजार है।

5379487