बंपर नौकरियों का मौका : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में 1048 ट्रेड्समैन भर्ती के ऑनलाइन आवेदन शुरू

cisf constable tradesman recruitment 2025 : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें विभाग 1048 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। जो अभ्यर्थी देश की सेवा करने का जूनून रखते हैं और जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष है वो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती में मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी किया गया है। साथ ही कौशल विषय नाई, बूट निर्माता या मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, चित्रकार, चार्ज मैकेनिक, धोबी, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट में कोर्स वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों हिस्सा ले सकते हैं।
यह रहेगी योग्यता, 3 अप्रैल तक भर सकते हैं फार्म
मापदंड में पुरुषों की 170 सेंटीमीटर और महिलाओं की 157 सेंटीमीटर ऊंचाई जरूरी की गई है। पुरुषों की छाती 80 से 85 सेंटीमीटर रखी है। दौड़ में पुरुषों को छह मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर और महिलाओं को चार मिनट में 800 मीटर दौड़ना है। सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेडर्समैन पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन स्तर तीन के अनुसार 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इसमें सरकारी नियमों के अनुसार अतिरिक्त भत्ते और लाभ भी शामिल है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तीन अप्रैल तय की गई है।
यह भी पढ़ें : मीत से युवा सबक लें : टीवी देखकर सेना में जाने का जज्बा जागा, तीन बार फेल होने पर भी नहीं मानी हार, बने लेफ्टिनेंट
भर्ती होने के लिए कई चरणों से गुजरना होगा
सबसे पहले उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानकों को पूरा करने और दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा पीईटी और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा। पात्रता की पुष्टि के लिए अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों की संबंधित ट्रेड में दक्षता का परीक्षण किया जाएगा। इसके आगे सामान्य ज्ञान एवं योग्यता की जांच के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद यह सुनिश्चित करने के लिए एक चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा कि वे आवश्यक स्वास्थ्य मानकों को पूरा करते हैं। जो अभ्यर्थी सभी चरणों को पार कर लेंगे, उन्हें अंतिम मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा।
ट्रेडवार रिक्तियों का विवरण
पद का नाम पुरुष महिला
कांस्टेबल कुक 400 44
कांस्टेबल मोची 07 01
कांस्टेबल दर्जी 19 02
कांस्टेबल नाई 163 17
कांस्टेबल धोबी 212 24
कांस्टेबल स्वीपर 123 14
कांस्टेबल पेंटर 02 00
कांस्टेबल कारपेंटर 07 01
कांस्टेबल इलेक्ट्रीशियन 04 00
कांस्टेबल माली 04 00
कांस्टेबल वेल्डर 01 00
कांस्टेबल चार्ज मैकेनिक 01 00
कांस्टेबल एमपी अटेंडेंट 02 00
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS