नारनौल में पिता का सराहनीय कदम: 11 पौधे दान कर बेटी को किया विदा, दूल्हा बोला- दहेज प्रथा समाज के लिए बीमारी

हरियाणा के नारनौल में एक पिता ने दहेज देने के बजाय 1 रुपए का कन्यादान देकर बेटी का विवाह किया है। इसके साथ ही उन्होंने 11 पौधे भी दान किए। इस शादी की पूरे गांव में चर्चा हो रही है।;

Update: 2024-11-19 06:16 GMT
Mahendragarh News
महेंद्रगढ़ में एक पिता ने बिना दहेज किया बेटी का विवाह।
  • whatsapp icon

Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ के नारनौल में एक पिता ने मात्र एक रुपए का शगुन देकर अपनी बेटी का कन्यादान किया। इसके साथ ही उन्होंने बेटी की शादी पर 11 पौधे भी दान किए हैं। बताया जा रहा है कि यह फैसला दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवारों की सहमति से लिया गया। परिवार के फैसले ने समाज में दहेज के खिलाफ और पर्यावरण सुरक्षा संदेश दिया है और इस शादी की पूरे गांव में चर्चा हो रही है। 

पूर्व शिक्षा मंत्री विवाह में हुईं शामिल

जानकारी के मुताबिक, नारनौल के ढाणी बठोठा गांव के रहने वाले हरपाल यादव की नांगल चौधरी में कपड़ों की दुकान है। हरपाल यादव ने अपनी बेटी वंदना की शादी झज्जर के लीलाहेड़ी गांव के रहने वाले अवधेश यादव के साथ की है। वंदना और अवदेश के विवाह में महेंद्रगढ़, भिवानी और झज्जर जिले के कई सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए। वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने भी इस विवाह समारोह में शिरकत की। उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

वर-वधू ने क्या कहा ?

अवधेश यादव ( दूल्हा) का कहना है कि दहेज प्रथा हमारे समाज के लिए बीमारी की तरह है, इसे खत्म करना जरूरी है। उन्होंने ये भी कहा कि बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए हमें, पर्यावरण की रक्षा के लिए भी कदम उठाना चाहिए। वहीं दुल्हन वंदना यादव का कहना है कि उनके परिवार ने दहेज प्रथा को खत्म करने का समाज में संदेश दिया है। उन्होंने समाज के लोगों से भी दहेज प्रथा के खिलाफ कदम उठाने के लिए कहा है।

Also Read: हरियाणा में आर्मी कैप्टन ने बिना दहेज के की शादी, शगुन में लिया सिर्फ एक रुपया, असिस्टेंट प्रोफेसर संग लिए फेरे

युवा जागृति सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने फैसले को सराहा

इस अवसर पर सदाचारी शिक्षा समिति एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृति सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि महेंद्रगढ़ और झज्जर में बेटी के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण व दहेज प्रथा जैसी बुराई को खत्म करने का संदेश देने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। संस्था की मुहिम के तहत ही अवधेश और वंदना ने 1 रुपया और 11 पौधे की रस्म के साथ शादी की है।

Similar News