Fire in Narnaul Hospital: हरियाणा के नारनौल में एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से मरीजों में भगदड़ मच गई। पास में मौजूद जच्चा-बच्चा वार्ड में धुआं भर गया। हालांकि समय रहते सबको जच्चा-बच्चा वार्ड से बाहर निकाल लिया गया और दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बीती रात आग से मची भगदड़
बीती रात हरियाणा के नारनौल के एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई। इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण जच्चा-बच्चा वार्ड में धुआं भर गया और इसके कारण मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में सबको वहां से निकालकर अस्पताल की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। प्रशासन ने दमकल विभाग को सूचित किया और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
क्या बोले मेडिकल अधिकारी सरजीत सिंह
इस मामले को लेकर अस्पताल के मेडिकल अधिकारी सरजीत सिंह ने बताया कि जब बिल्डिंग में आग लगी, तब उनकी ही ड्यूटी थी। रात में अचानक से जच्चा-बच्चा वार्ड से चीखने की आवाजें आने लगीं। पहुंचकर देखा तो उस वार्ड में धुआं भरा हुआ था। आनन-फानन में स्ट्रेचर मंगाए गए और जल्दी से मरीजों को दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के रोहतक में तीन कारों में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे पांच छात्र
भगदड़ में बच्चे का जन्म
इस मामले को लेकर एक महिला ने बताया कि वो अपनी बहू को लेकर पांच मिनट पहले ही वार्ड में पहुंची थीं और अचानक अस्पताल में आग लग गई। डॉक्टर ने वहां आकर कहा कि सब लोग वार्ड से बाहर निकलो। सबको अस्पताल की नई बिल्डिंग में जाना है। जो लोग अपने आप जा सकते हैं, वो चले जाएं और जो लोग नहीं जा सकते, वो एंबुलेंस में चढ़ जाएं। अस्पताल में भगदड़ मची हुई थी और इसी भगदड़ में बहू ने लड़के को जन्म दिया।
15 साल पहले ही कंडम घोषित हो चुकी है अस्पताल की बिल्डिंग
बता दें कि नागरिक अस्पताल की जिस पुरानी बिल्डिंग में आग लगी, उसे 15 साल पहले ही कंडम घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद भी अस्पताल का जच्चा-बच्चा वार्ड, रजिस्ट्रेशन कमरा, अनेक डॉक्टरों के ओपीडी, दवाईघर, ईसीजी का कमरा और ऑपरेशन थिएटर आदि इसी बिल्डिंग में हैं।
ये भी पढ़ें: आयल मिल में आग का तांडव: शार्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 9 गाड़ियां