Logo
हरियाणा के नारनौल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो व्यापारियों की मौत हो गई। हादसे में अन्य तीन घायल हो गए हैं। तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया।

Haryana Accident News: हरियाणा के नारनौल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। आज सुबह लगभग 3 बजे नेशनल हाईवे नंबर-11 पर एक कार दुर्घटना हुई है, जिसमें दो व्यापारियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में मृतक के बेटे समेत 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा कि ये सभी सोनीपत में एक शादी के कार्यक्रम से घर लौट रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

शादी समारोह के लिए गए थे सोनीपत

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नारनौल के मोहल्ला सराय के रहने वाले व्यापारी पंकज लखेरा गुरुवार को सोनीपत में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उनके साथ मोहल्ला चांदुवाडा के व्यापारी अरविंद लखेरा भी थे। शादी के कार्यक्रम के बाद जब वे लोग फ्री हुए, तो देर रात को ही सोनीपत से नारनौल के लिए निकल गए थे।

नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

ये सभी लोग ब्रेजा कार में सवार होकर नारनौल की ओर जा रहे थे। व्यापारी पंकज लखेरा गाड़ी चला रहे थे। रात के समय में पंकज को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे कार बेकाबू होकर मिर्जापुर बाछोद गांव के पास हाईवे पर बनी फ्लाईओवर के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइविंग सीट पर बैठे पंकज और उनके पीछे की सीट पर बैठे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा होने के बाद वहां से गुजर रहे आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने वहां पहुंचकर एंबुलेंस मंगाकर सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल से जयपुर ले जाया गया।

मार्केट बंद कर व्यापारियों ने मनाया शोक

जानकारी के मुताबिक दोनों व्यापारियों की कॉस्मेटिक व चूड़ी की दुकान थी। इस हादसे में हुए दोनों व्यापारियों की मौत होने की वजह से आस-पास के दुकानदारों ने शोक जताते हुए अपनी दुकानें बंद रखीं। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में हवन सामग्री प्रवाहित करने गए मां-बेटा नहर में डूबे, 15 दिन पहले कनाडा से आए थे मृतक

5379487