Narnaul Court: हरियाणा के नारनौल के कोर्ट परिसर में तारीख पर आए युवक पर चाकू और पेंचकस से हमला कर दिया गया और इसके बाद आरोपी फरार हो गए। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद वकीलों में भारी रोष है। 

तारीख पर आया था युवक

कहा जा रहा है कि जिस युवक पर हमला हुआ, उसका नाम सोनू है और नारनौल के सुरानी गांव का रहने वाला है। सोनू कोर्ट परिसर में तारीख पर आया हुआ था। जब वो वकील के चैंबर की तरफ जाने लगा, तो वहां पर पहले से घात लगाए युवकों ने चाकू और पेंचकस से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद सोनू घायल हो गया और अपनी जगह पर ही गिर पड़ा। 

आपसी रंजिश हो सकती है वजह

घटना देखकर वकील जब तक वहां पहुंचे, हमलावर भाग चुके थे। इसके बाद वकीलों ने सोनू को एंबुलेंस में डालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। सोनू की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कहा जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। 

ये भी पढ़ें: सास ने PUBG खेलने से मना किया तो घर छोड़ गई बहू, पति बोला- मामूली से कहासुनी हुई थी, फोन भी ले गई

वकीलों ने सुरक्षा पर उठाया सवाल

वहीं इस घटना के बाद वकील काफी नाराज नजर आए। उन्होंने परिसर में ही स्थानीय प्रशासन और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों का कहना है कि कोर्ट परिसर में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। यहां पर कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस मामले पर नारनौल बार एसोसिएशन के प्रधान मंजीत यादव ने कहा कि ये घटना दोपहर लगभग 12 बजे हुई।

कही न कहीं ये पुलिस का नाकामी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और अगर इस घटना में किसी वकील का हाथ पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

पहले भी हो चुकी है घटना

बता दें कि नारनौल कोर्ट परिसर में हमले की ये पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं। कई लोगों को गंभीार चोटें भी आ चुकी हैं। लगभग चार महीने पहले गांव सेका और मांदी से 2 गुट कोर्ट में तारीख पर आए थे। जजों के रूम के बाहर उनके बीच मारपीट हुई थी। इस दौरान जमकर लात-घूंसे भी चले थे।

ये भी पढ़ें: Delhi Home Guard Vacancy: दिल्ली में 15,000 होमगार्ड भर्ती की जाएगी, LG ने दी मंजूरी