Haryana Housing Scheme: हरियाणा में जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है। उनके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रदेश में एक लाख बेघर लोगों को सस्ते मकान और प्लॉट दिए जाएंगे। आइए जानते हैं कि राज्य सरकार की इस योजना का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक, प्रधान सचिव मोहम्मद शाइन ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस योजना में प्रदेश की सभी 88 नगर पालिका क्षेत्रों में लोगों को मकान दिए जाएंगे। हालांकि, सरकारी की पहली शर्त यह कि इस योजना का लाभ केवल हरियाणा का निवासी ही उठा सकता है, वो किसी दूसरे राज्य का नहीं होना चाहिए। वहीं परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक होनी चाहिए। कहा जा रहा है कि सस्ते मकान और प्लॉट आवंटन में घुमंतू जाति के परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा जिनके पास अपना खुद का घर नहीं है या वे कच्चे मकान में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। उन्हें कम कीमतों पर मकान या प्लॉट खरीदने का मौका मिल सकेगा। सैनी सरकार की ओर से लाभार्थियों को 30 गज तक के प्लॉट के लिए एक लाख 20 रुपये की मदद दी जाएगी। 

से करें ऑनलाइन अप्लाई 
-सबसे पहले हरियाणा सरकार की आधिकारिक haryana.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

-यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।  

-यहां आप अपना एक अकाउंट बनाएं और इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड डालकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं

-वहीं यहां मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

-इसके अलावा अगर आपको आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हेल्प के ऑप्शन क्लिक कर अपनी परेशानी को दूर सकते हैं। इसके अलावा सरकार की ओर से जारी किए गए नंबर पर फोन कर मदद ले सकते हैं।  

बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से इस योजना के तहत एक हजार से ज्यादा परिवारों को अपना घर मिल चुका है।