अग्रिम जमानत अटकी : बिश्नोई महासभा के 68 साल के प्रधान बूड़िया बोले- मेरे तो हाथ-पैर कांपते हैं, मैं रेप कैसे कर सकता हूं

हिसार। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया ने हिसार की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत मांगते हुए गुहार लगाई कि वे 68 वर्ष के हैं। बीमारी की वजह से उनके हाथ-पैर कांपते हैं। वे कैसे युवती का रेप कर सकते हैं। उन्होंने अपनी शारीरिक ताकत का टेस्ट करवाने की भी गुहार लगाई। कोर्ट में इस मामले में गुरुवार को फिर सुनवाई होगी। उनके वकील पवन रापड़िया ने कोर्ट में कहा है कि रेप के आरोप राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं।
14 साल से है पार्किंसन बीमारी
वकील पवन रापड़िया ने तर्क दिया कि बूड़िया को 14 साल से पार्किंसन बीमारी है। वह ठीक से खड़े नहीं हो सकते और हाथ-पैर कांपते हैं। वे शारीरिक संबंध नहीं बना सकते तो वो कैसे युवती का रेप कर सकते हैं।
बूड़िया की ओर से कोर्ट में यह दी गई दलील
- वकील पवन रापड़िया ने बूड़िया की ओर से कहा कि बूड़िया समाज की अंदरूनी राजनीति का शिकार हुए हैं। महासभा में प्रधान के पद पर रहते हुए बूड़िया ने भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटा दिया था। कुलदीप से बिश्नोई रत्न वापस ले लिया था। इसकी रंजिश के चलते यह झूठा केस दर्ज करवाया गया है।
- वकील रापड़िया ने कहा कि एफआईआर में जिन जगहों पर रेप का जिक्र किया है, वहां कभी बूड़िया उस समय व तारीख में गए ही नहीं।
वकील ने कहा कि बूड़िया ने तो शिकायतकर्ता लड़की की जरूरतमंद होने के नाते मदद की और अब उल्टा उन्हें ही फंसाया जा रहा है।
- कोर्ट में कहा गया कि देवेंद्र बूड़िया को 2011 से पार्किंसन की बीमारी है। उनके हाथ-पांव कांपते हैं। यहां तक कि वह ठीक से खड़े नहीं हो सकते। उनका आधा शरीर काम नहीं करता। कोर्ट चाहे तो उनका टेस्ट करवा सकता है।
- पवन रापड़िया ने बताया कि बूड़िया ने लड़की की कई बार एजुकेशन व एडमिशन के नाम पर मदद की। उसके पैसे मांगने के मैसेज भी हैं।
यह था पूरा मामला
युवती द्वारा मंडी आदमपुर थाने में बूड़िया के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। एफआईआर के मुताबिक 2023 में उसके पिता ने ही खुद उसकी मुलाकात बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया से करवाई थी, चूंकि युवती को विदेश जाना था इसलिए बूड़िया ने भरोसा दिलाया कि वह उसकी मदद करेगा। आरोप है कि फरवरी 2024 में बूड़िया ने चंडीगढ़ के एक होटल में उसके साथ नशे में रेप किया और वीडियो बनाया। फिर जून 2024 में बूड़िया ने जयपुर में उसके साथ गलत काम किया। अब पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, लेकिन बूड़िया ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS