Logo
Ajab Gajab Case in Haryana: हरियाणा के जींद से चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। पढ़िये रिपोर्ट...

Ajab Gajab Case in Haryana: हरियाणा के जींद से चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जींद के गांव ढाठरथ में बने एनिमल हाउस से 3500 चुहिया और 150 चूहे चोरी किए गए हैं। उस एनिमल हाउस को छोटे पशुओं पर अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बनाया गया है। इसके साथ चोरों ने 12 बोरियां भी चोरी की हैं, चूहों को दिए जाने वाला खाना रखा जाता है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, जींद के ढाठरथ गांव के राजेश कुमार ने पुलिस से शिकायत की और कहा कि गांव में उसने एनिमल हाउस बनाया हुआ है। यहां पर पिछले 4 सालों से जम्मू निवासी सुनील शर्मा मैनेजर के तौर पर काम कर रहा है। उसने बताया कि 17 दिसंबर को उसने अपने एनिमल हाउस में चूहों का स्टॉक देखा, तो 180 चूहे और 3500 चुहिया कम पाई गईं। जिसके बाद उसे सुनील पर शक हुआ। इसके बाद राजेश ने सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी शुरू कर दी।

सीसीटीवी चोरी करते पकड़े गए चोर

राजेश ने बताया कि जब उसने 12 दिसंबर को रात के 9 बजे सीसीटीवी कैमरे की लाइव फुटेज अपने मोबाइल पर देखा, तो पता चला कि उसके एनिमल हाउस से फीड की 12 बोरियां एक छोटा हाथी में लोड करके ले जाया जा रहा था। जिसके बाद राजेश ने उसका पीछा किया तो देखा कि बिरौली निवासी संजय पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और फीड की बोरियों को उतार कर अपनी गाड़ी में रखकर ले गया। इसकी शिकायत राजेश ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी।

मैनेजर ने निवासी के साथ मिलकर करवाई चोरी

राजेश ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि मैनेजर सुनील ने बिरौली निवासी संजय के साथ मिलीभगत करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मैनेजर सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील को दो दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी संजय फरार हो गया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा: नेशनल हाइवे पर इनोवा की अज्ञात वाहन से टक्कर, दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, 2 घायल

5379487