Logo
अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के कदम हमारे लिए शुभ हैं। वो जहां भी जाते हैं, वहां कांग्रेस चुनाव हार जाती है और हम जीत जाते हैं।

हरियाणा के कद्दावर मंत्री अनिल विज ने अचानक दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि उन्होंने पीएम मोदी से किसी खास बात को लेकर मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने बातचीत करते हुए पीएम मोदी को शक्ति का पावरहाउस बताया और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। 

पीएम मोदी से मुलाकात पर बोले विज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पीएम से मुलाकात के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि पीएम मोदी शक्ति का पावरहाउस हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी से हरियाणा की स्थिति और विकास के मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कई योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसपर उनका मार्गदर्शन मिला। पीएम मोदी ने प्रदेश को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और साथ ही हर क्षेत्र तथा हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने और काम करने की बात कही है। 

विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान हरियाणा के गब्बर यानी अनिल विज कांग्रेस पर भी हमलावर होते नजर आए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी अभी तक हार के सदमे से उभर नहीं पाई है। उन्होंने खुद को चुनाव परिणाम आने से पहले ही जीता हुआ समझ लिया था और आपस में विभाग भी बांट लिए थे। इतना ही नहीं अधिकारियों की लिस्ट भी बना ली थी। हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द इस हार के सदमे से बाहर निकलें। 

राहुल गांधी के कदम हमारे लिए शुभ

कांग्रेस कमेटी बनाने के सवाल पर विज ने कहा कि कांग्रेस कमेटी हार की वजह जानने के लिए बनाई गई है। अगर कांग्रेस पार्टी को हार का कारण नहीं पता, तो मैं बता देता हूं। प्रदेश में राहुल गांधी आए थे, इसलिए ही कांग्रेस चुनाव हारती है। राहुल गांधी जिस प्रदेश में जाते हैं, वहां से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ता है और हमारी जीत होती है। ऐसे में राहुल गांधी के दौरे हमारे लिए शुभ हैं। कांग्रेस उन्हें कैसे रोकेगी, उन्हें इस पर विचार करना होगा। 

ये भी पढ़ें: हुड्डा और सैलजा की बजाय सह प्रभारी जितेंद्र बघेल को मिली जिम्मेदारी,छोटे कार्यकर्ताओं को मिल सकता है मौका

 

5379487