Anil Vij बोले: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई एसवाईएल मुद्दे पर बैठक

गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर बैठक सुप्रीम कोर्ट के आदेश में हुई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को खेल कहना, कोर्ट का अपमान है।;

Update:2023-12-30 18:07 IST
गृहमंत्री अनिल विज।Home Minister Anil Vij
  • whatsapp icon

Haryana : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एसवाईएल मामले में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि हुड्डा साहब दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और सांसद भी रह चुके हैं। लेकिन उनको पता होना चाहिए कि एसवाईएल के मुद्दे पर बैठक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई है। अगर सुप्रीम कोर्ट आदेश देगा और उसको खेल कहना, यह तो कोर्ट की अवमानना व अपमान है। हम कानून व कोर्ट को मानते है। इसलिए उस वार्ता में हमने भाग लिया। बैठक में जो भी हुआ है, उसका एफीडेविट हम सुप्रीम कोर्ट में आने वाली तिथि में लगा देंगे।

करोड़ों लोगों के सम्मान के लिए बनाया राम मंदिर 
कांग्रेस नेता दीपेन्द्र हुड्डा के ब्यान कि राम का मुद्दा बनाकर भाजपा चुनाव में फायदा लेना चाहती है, इस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा उन्होंने बनाया, जो कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगें तिथि नहीं बताएंगे। हम तो कोई भी राजनीति नहीं कर रहे, हमने उन लोगों को तिथि भी बता दी और मंदिर भी बना दिया । जो करोड़ों लोगों की मांग और आराध्य हैं, उनका जन्म स्थान हिन्दूस्थान में नहीं था। जबकि अयोध्या में हनुमान और सीता का मंदिर हैं लेकिन राम का मंदिर नहीं था, उस मंदिर को बनाया है। राम मंदिर का राजनीतिक मुद्दा वहीं लोग बनाते थे, हमने राजनीतिक मुददा नहीं बनाया।

आने वाली 22 जनवरी को हर घर मनेगी दीवाली
उन्होंने कहा कि आने वाली 22 जनवरी को हर घर दीवाली मनाई जाएगी। सारे बाजार सजेंगे तथा यह एक ऐतिहासिक क्षण है जो 500 साल की लड़ाई के बाद यह मंदिर बन सका है। हर आदमी उमंग और जोश में है।

मनी लांर्डिंग केस में पहली बार प्रियंका गांधी को शामिल करने की हो रही पड़ताल
मनी लांर्डिंग केस में पहली बार प्रियंका गांधी को शामिल करने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वो हरियाणा का ही केस है। ये जमीनें खरीदकर फिर उसी को वापिस कर देते थे, अब उसकी पड़ताल की जा रही है कि ये क्या खेल है। यह उसी से जमीन खरीदकर 5 से 6 साल के बाद उसे वापिस कर देते थे तथा उस मामले को जांचने की कोशिश की जा रही है।

Similar News