Anil Vij Song: हरियाणा के 'गब्बर' ने गाया 'गदर' मूवी का सॉन्ग, बोले- मैं निकला गड्डी लेके

Anil Vij dancing to the song
X
गाने पर झूमते हुए अनिल विज।
Anil Vij: हरियाणा के गब्बर अनिल विजल एक बार गाने गाते हुए दिखाई दिए हैं। बुधवार को वह अनोखे अंदाज में गाना गाते हुए अपनी कुर्सी पर ही झूमते हुए दिखाई दिए।

Anil Vij Song: हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। मंत्री अनिल विज एक बार गाना गाते हुए दिखाई दिए हैं। दरअसल, बुधवार को सिविल सचिवालय स्थित ऑफिस में वह फाइल निकाल रहे थे, इसी दौरान वह फाइल पर साइन करते हुए सनी देओल की गदर फिल्म का गाना 'मैं निकला, गड्डी लेके, इक मोड़ आया, मैं उत्थे...' गाने लगे। साथ में ही वह गाना गाते हुए कुर्सी पर भी झूमने लगे।

विज ने दिया जीवन का संदेश

अनिल विज ने गाना गाने के बाद कहा कि जिंदगी मिली है, तो जीनी पड़ेगी। फिर चाहे हंस के जिंदगी जी लो, चाहे रोकर जी लो। उन्होंने आगे कहा कि वह हंस कर जिंदगी जीते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान विज ने एक देशभक्ति का गीत भी गाया। बता दें कि अक्सर वह गाने गाते हुए दिखाई देते हैं, उनका ये अंदाज काफी पुराना है।

26 जनवरी को किया था भांगड़ा

बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबाला छावनी के सनातन धर्म कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अनिल विज ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विज ने ध्वजारोहण के बाद छोटी सी बच्ची के साथ भांगड़ा किया और देशभक्ति के गानों पर डांस भी किया था। विज के इस अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोग भी डांस करने लगे थे।

चुनाव में पिछड़ने पर भी गुनगुना रहे थे गाना

अक्टूबर 2024 में अनिल विज अंबाला से भाजपा के उम्मीदवार थे। इस दौरान सुबह के समय वोटों की गिनती होने पर विज कांग्रेस उम्मीदवार से काफी पीछे चल रहे थे। वहां पर विज अपने अंदाज में गाना गाते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद वह अंबाला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा से गिनती में पिछड़े, तो भी वह गाना गुनगुनाते रहे थे। हालांकि बाद में चुनाव में जीत अनिल विज की ही हुई थी।

ये भी पढ़ें: Anil Vij Dance: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्ची के साथ लगाए ठुमके, देखें वीडियो

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story