'रणदीप सुरजेवाला सीधा बोलें...' : हरियाणा में नकल राज के बयान पर अनिल विज भड़के, कुमारी सैलजा को भी घेरा

रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर नकल राज को संरक्षण देने का आरोप लगाया था, जिस पर अनिल विज गुस्से में नजर आए हैं। जानिये पूरा मामला...;

By :  Amit Kumar
Update: 2024-10-29 08:51 GMT
Anil Vij targets Randeep Surjewala
अनिल विज ने रणदीप सुरजेवाजा और कुमारी सैलजा पर निशाना साधा।
  • whatsapp icon

हरियाणा की राजनीति के गब्बर कहे जाने वाले अनिल विज कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भड़क गए हैं। यही नहीं, उन्होंने कुमारी सैलजा पर भी निशाना साधा है। परिवहन मंत्री अनिल विज का कहना है कि कांग्रेस नेता को सीधे सीधे बोलना चाहिए ताकि सीधा सीधा जवाब दिया जा सके। ओट में छिपकर बोलना कमजोर इंसान की निशानी होती है।

परिवहन मंत्री अनिल विज आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों ने सवाल पूछा कि रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया है कि हरियाणा में खुल्लम खुल्ला नकल राज चल रहा है। इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि राज्य में कौन सा नकल राज चल रहा है? उन्होंने कहा कि सुरजेवाला स्वयं भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नकल कर रहे हैं। सैलजा भी भूपेंद्र हुड्डा की नकल कर रही है, इसी कारण से इनका अपना विधायक दल के नेता का नाम तय नहीं हो पा रहा।

मीडिया ने सवाल पूछा कि विपक्ष भाजपा पर शिक्षा माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगा रहा है, तो जवाब में अनिल विज गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला जी को सीधे सीधे बोलना चाहिए ताकि सीधे सीधे जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ओट में छिपकर बात करते हैं... यह कमजोर आदमी की निशानी है। नीचे देखिये पूरा वीडियो...

गांधी परिवार पर भी साधा निशाना 

प्रियंका गांधी के वायनाड लोकसभा उपचुनाव लड़ने पर भी अनिल विज ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि क्या इस परिवार ने कभी भी किसी की सेवा की है। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को दरवाजे पर खड़ा करके उनकी 'सेवा' की थी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नामांकन दाखिल करने का मतलब केवल गांधी परिवार है।

सुरजेवाला ने कसा था डबल इंजन सरकार पर तंज

बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक दिन पहले एक्स पर पोस्ट लिखकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। उनका कहना है कि हरियाणा में नकल राज है। केंद्र की तरह हरियाणा में भी नकल माफियाओं के आगे डबल इंजन सरकार ने घुटने टेक रखे हैं। हरियाणा नकल माफियाओं का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है। उन्होंने आगे लिखा, 'मुख्यमंत्री अपने में मस्त है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है... सबने चुप्पी साध रखी है।'

Similar News