Logo
Anil Vij Taunt India Alliance: हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने इंडिया अलायंस पर तंज कसते हुए कहा कि जब पटरी ही खराब है, तो इंजन बदलने से क्या होगा। पप्पू फेल हो गया है।

Anil Vij Taunt India Alliance: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव 2024 में एकतरफा हार गई। पीएम मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रच दिया। लोकसभा चुनाव के बाद भी कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, हरियाणा में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन नहीं होने के कारण अलायंस को करारी हार झेलनी पड़ी। ऐसे में अलायंस के कई नेता राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करने लगे हैं और इंडिया गठबंधन की कमान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को सौंपने की बात कर रहे हैं। इस पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने करारा हमला बोला है।

राहुल गांधी रिजेक्ट हो गया- विज

बीजेपी नेता ने जब इंडिया गठबंधन की कमान राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी को सौंपने की बात की चर्चा को लेकर सवाल किया, तो इस पर विज ने कहा कि मैं तो पहले से ही बोल रहा था कि पप्पू फेल हो गया। अब यही बात उनके साथी भी बोल रहे हैं कि राहुल गांधी रिजेक्ट हो गया है, इससे उनकी गाड़ी चलने वाली नहीं है। लेकिन इनकी गाड़ी किसी से भी नहीं चलने वाली है। ये बार-बार इंजन बदलकर देखना चाह रहे हैं, लेकिन जब पटरी ही खराब है तो गाड़ी कहां से चलेगी।

जगजीत सिंह के अनशन पर बोले विज

दूसरी ओर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 16वें दिन जारी है। इससे उनका वजन 12 किलो कम हो गया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम को सभी की चिंता है, लेकिन किसानों की चिंता नहीं है। इस पर अनिल विज ने कहा कि पीएम मोदी से प्रेरित होकर हरियाणा में हम सभी फसलों पर किसानों को एमएसपी दे रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी सभी फसलों पर एमएसपी दे, तो मानें के वे भी किसानों की चिंता करते हैं।

ये भी पढ़ें:- किसान आंदोलन: 14 को करेंगे दिल्ली कूच, डल्लेवाल की सेहत के लिए देशभर में होगी अरदास, नए सिरे से बनाई रणनीति

5379487