Consolidated Scholarship Scheme के लिए हरियाणा में आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें लास्ट डेट

Consolidated Scholarship Scheme: हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों के लिए कंसोलिडेटेड स्कालरशिप स्कीम चलाई जाती है। इस स्कीम में उच्च शिक्षा निदेशालय, हरियाणा द्वारा हरियाणा के एससी वर्ग से संबंधित स्वतंत्रता सेनानियों के पोते-पोतियों (तीसरी पीढ़ी) को सम्मानित किया जाता है। छात्रवृत्ति का उद्देश्य इन छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। चयनित उम्मीदवारों को एक साल के लिए 1,000 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति और 2,000 रुपये का पुस्तक भत्ता मिलता है। इस छात्रवृत्ति के लिए उम्मीदवार harchtavratti.highereduhry.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Consolidated Scholarship Scheme के लिए योग्य उम्मीदवार
-हरियाणा राज्य का मूल निवासी एससी वर्ग से हो।
-स्वतंत्रता सेनानियों तीसरी पीढ़ी का हो।
-सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हो और सरकार प्रदेश के अनुदानित महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रम
अगले 3 महीनों में न्यूनतम 50 प्रतिशत कक्षा में भाग लिया हो।
आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट
आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे
-हरियाणा अधिवास
-शैक्षणिक प्रमाण पत्र
-जिला प्रशासन द्वारा अनुशंसित स्वतंत्रता सेनानियों के तीसरी पीढ़ी होने का प्रमाण
-10वीं कक्षा की मार्कशीट/प्रमाणपत्र।
-12वीं कक्षा की मार्कशीट/प्रमाणपत्र।
-पिछली परीक्षा पास कर चुका हो, जिसके आधार पर आवेदकों ने वर्तमान कक्षा में प्रवेश लिया है।
-फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अधिकारीक वेबसाइट harchtavratti.highereduhry.ac.in पर जाएं।
-होम पेज पर 'रजिस्टर' करने के लिए आवश्यक विवरण भरें।
Also Read: UGC NET Result: यूजीसी नेट का रिजल्ट 17 जनवरी को होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
-रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
-अब पाठ्यक्रम, रोल नंबर, पात्रता आदि जैसे सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
-इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करें।
-अंत में भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
बता दें की कंसोलिडेटेड स्कालरशिप स्कीम में भाग लेने के लिए उम्मीदवार 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS