हरियाणा विधानसभा चुनाव: 'अच्छा सिला दिया उन्होंने हमारे प्यार का', अशोक तंवर के कांग्रेस में जाने पर बोली BJP

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कल चुनाव होने वाला है, लेकिन उससे पहले बीजेपी नेता अशोक तंवर ने भाजपा को झटका देते हुए कांग्रेस में शामिल हो गए। कमाल की बात तो यह रही कि अशोक तंवर जब कांग्रेस में शामिल हुए उससे सिर्फ एक घंटा पहले वह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे, इससे सभी को हैरानी होती है। अब अशोक तंवर के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अशोक तंवर को लेकर कहा कि अच्छा सिला दिया उन्होंने हमारे प्यार का।
'अशोक को कांग्रेस में भी कुछ नहीं मिलेगा'
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अशोक तंवर बीजेपी पर भी बोझ ही बने हुए थे, वे चल भी गए तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन उन्होंने हमारे प्यार का अच्छा सिला दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में सीटिंग सांसद सुनीता दुग्गल का टिकट काटकर हमने उन्हें टिकट दिया था, बावजूद इसके की सुनीता दुग्गल लाखों वोटों से चुनाव जीती थी। उन्होंने हमारे प्यार का अच्छा सिला दिया है। उन्होंने आगे कहा अशोक तंवर को कांग्रेस में जाकर भी कुछ नहीं मिलेगा, जो लोग अधिक दल बदलते हैं, उन्हें कहीं कुछ नहीं मिलता है।
अशोक तंवर ने 5 साल बदली 4 पार्टियां
बता दें कि अशोक तंवर सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस के लिए नहीं, बल्कि 2 अन्य पार्टियों के लिए भी काम कर चुके हैं। वह आम आदमी पार्टी के भी हिस्सा रह चुके हैं और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के साथ की थी, अभी वह बीजेपी के हिस्सा बन गए थे, लेकिन अब वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
इसी को लेकर बीजेपी नेता ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि जो अधिक पार्टियां बदलते हैं, उन्हें कहीं कुछ नहीं मिलता है। अशोक तंवर ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मतभेद के कारण ही पार्टी छोड़ी थी, लेकिन अब जब उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कराया गया, तो मंच पर राहुल गांधी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें:- Haryana Polls: अनिल विज ने अशोक तंवर के कांग्रेस में जाने पर कसा तंज, बोले- प्रवासी पक्षी, एक डाल से दूसरी पर फुदकते रहते
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS