Haryana BJP Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। अब दोनों लिस्ट को मिलाकर बीजेपी प्रदेश में सभी 90 विधानसभा सीटों में से 88 पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।
BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में जिन सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, उसमें नारायणगढ़, पेहोवा, पुंडरी, असंध, गनौर, राई, बरोदा, जुलाना, नरवाना (SC), डबवाली, ऐलनाबाद, रोहतक, नारनौल, बावल (SC), पटौदी (SC), नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, हथिन, होडल (SC) और बड़खल शामिल है।
जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को दिया टिकट
इस विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है। जुलाना सीट पर बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें कहां से किसको मिला टिकट
बता दें कि हरियाणा में टिकट नहीं मिलने से बीजेपी नेताओं ने बगावत भी शुरू कर दी थी। बीजेपी ने जैसे ही पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, वैसे ही बीजेपी नेताओं में इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया था। टिकट नहीं मिलने से कई नेताओं ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब देखना होगा कि दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद क्या और नेता भी पार्टी छोड़ते हैं या फिर इस बार बीजेपी आलाकमान ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है।