Kumari Selja: हरियाणा से सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने की खबर पर विराम लगा दिया है। उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस में खून में हैं। पिता की तरह मैं भी सच्ची कांग्रेसी हूं। बता दें कि बीते दिनों कुमारी सैलजा के कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर खबर सुर्खियों में बनी हुई थी। इसके अलावा बीजेपी ने भी उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए उनका स्वागत करने की बात कही थी, जिसे अब कुमारी सैलजा ने विराम लगा दिया है।
गैरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बीच काफी समय से कुमारी सैलजा नाराज चल रही थीं। इस वजह से बीजेपी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था, जिसके बाद से उन्हें लेकर कई अफवाह सामने आई थीं। इन सभी अफवाहों को नकारते हुए कुमारी सैलजा ने अपना बयान दिया है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस मेरे खून में है, मैं कांग्रेस पार्टी की एक सच्ची सिपाही हूं और मैं इस पार्टी छोड़कर जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती। उन्होंने कहा कि बीजेपी और मनोहर लाल को अफवाह फैलाना बंद करना चाहिए। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव प्रचार के कार्यक्रम तय कर रहे हैं और जल्द ही मैं प्रचार में दिखूंगी। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के समय इस तरह की अफवाह उड़ाई जाती हैं, इस तरह के भ्रम पर ध्यान न दें।
कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर लूंगी दूनिया से विदा- सैलजा
सांसद सैलजा ने कहा कि मैं भी अपने पिता के तरह एक सच्ची कांग्रेसी हूं। बीजेपी की ओर से दिए जा रहे ऑफर और उनके बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा तीन दशक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है। चुनाव के समय तरह-तरह के अफवाहें अक्सर उड़ाए जाते हैं मेरी पार्टी और मेरा नेतृत्व और मुकाम तय करेगा, मैं अपना रास्ता खुद तय करना जानती हूं और अपने पिता की तरह से कांग्रेस के तिरंगे में ही लिपट कर इस दूनिया से विदा लुंगी। इसलिए मैं कांग्रेस छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोच सकती।
Also Read: कांग्रेसी सांसद सैलजा की चुप्पी बनी चर्चा का विषय, भाजपा के केंद्रीय मंत्री व बसपा की ओर से ऑफर
मनोहर लाल ने कही थी ये बात
करनाल में जब बीजेपी के नेता मनोहर लाल से पत्रकारों ने पूछा कि क्या कुमारी सैलजा बीजेपी ज्वाइन कर रही हैं, तो इस पर उन्होंने कहा था कि ये तो सैलजा से पूछना पड़ेगा। मैं नहीं बता सकता, लेकिन जिस तरह कांग्रेस ने उनके साथ व्यवहार किया है, तो ऐसे में अगर कोई खुद्दार होगा तो जरूर अपने अगले कदम के बारे में सोचेगा।