बदमाश बेखौफ: बाइक सवार चार बदमाशों से हिसार के लोगों में दहशत, आधे घंटे में दो वारदातों को दिया अंजाम

हिसार पुलिस अभी अपराध पर अंकुश लगाने के मुख्यमंत्री के आदेशों पर खरा उतरती नजर नहींं आ रही है। रविवार रात बदमाशों ने लूट की दो वारदातों को अंजाम देकर इसकी झलक दिखा दी।;

Update: 2025-01-13 16:26 GMT
Hisar crime
हिसार। हिसार में लूट की घटनाओं का प्रतिकात्मक फोटो।
  • whatsapp icon

हिसार। गत सप्ताह मुख्यमंत्री ने आला पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर अपराध पर सख्ती के निर्देश दिए थे। जिसका फिलहाल हिसार में असर नहीं दिख रहा है। रविवार की रात शहर में अपराधी बेखौफ तो शहरवासी खौफजदा नजर आए। बाइक सवार चार बदमाशों ने आधे घंटे में चार वारदातों को अंजाम देखकर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली। रात करीब 11.30 बजे से 12 बजे के बीच कैंप चौक व जाट कॉलेज क्षेत्र में की। इसमें एक दंपति को चाकू मारकर लूटा। दूसरी घटना में रेलवे स्टेशन से पुल के नजदीक जाट कॉलेज के मोड़ के पास एक ऑटो चालक को चाकू कर दिया गया।

खिलौने बेचकर गुजारा कर रहा दंपत्ति

जिले के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन सैनियान मोहल्ला के पप्पू ने बताया कि वह साईकिल पर फेरी लगाकर खिलौने बेचता है। पत्नी नीलम रविवार को सुबह खिलौने लेने दिल्ली गई थी। वह रात को 11 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंची। फिर वह उसको लेने रेलवे स्टेशन पर गया। आधे घंटे बाद हम दोनों साईकिल पर खिलौने रखकर पैदल रेलवे स्टेशन से घर आ रहे थे। हम पुरानी सब्जी मंडी के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे थे। इसी दौरान बाइक पास में आकर रुकी। बाइक पर चार युवक सवार थे। दो युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। एक युवक ने मेरे ऊपर पिस्तोल तान दी। इसी दौरान दूसरे युवक ने पांव पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी बीच-बचाव करने लगी तो उसके पांव पर भी चाकू से हमला कर दिया। तीसरे युवक ने जेब में रखा पर्स और फोन निकाला और बदमाशा बाइक पर सवार होकर भाग गए। उसने बताया कि पर्स में 20 हजार रुपये की नकदी थी। हम घायल हालत में घर चले गए और सोमवार सुबह उपचार के लिए सिविल अस्पताल में आए। सूचना के बाद एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान दर्ज किए।

ऑटो चालक को मटका चौक रोड पर मारा चाकू

दूसरी घटना में रेलवे स्टेशन से मटका चौक रोड पर जाट कॉलेज मोड़ पर रविवार रात करीब 12 बजे बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ऑटो चालक तलवंडी बादशाहपुर निवासी मनोज को चाकू मारकर घायल कर दिया। हमलावर बाद में मौके से भाग गए। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन मनोज ने बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाता है। वह रविवार रात को करीब 12 बजे रेलवे स्टेशन से ऑटो में एक दोस्त के साथ गांव के लिए निकला। हम स्टेशन से जाट कॉलेज के मोड़ पर पहुंचे तो एकदम अचानक बाइक सामने आ गई, उस पर चार युवक सवार थे। मैंने ऑटो को ब्रेक लगाए। बहस होने पर एक युवक ने मेरे सीने पर चाकू से वार किया। इससे पहले दोबारा हमला करता, तभी एक कार आ गई और कार देखकर चारों युवक मौके से फरार हो गए। फिर वह घायल हालत में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा। सूचना के बाद अर्बन एस्टेट पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किए।

पुराने ओवरब्रिज पर राहगीर से मारपीट करके की गई छीना झपटी

इससे पहले बाइक सवार चार बदमाश रानी लक्ष्मीबाई चौक के पास पुराने ओवरब्रिज पर पैदल चल रहे गांव अनीपुरा निवासी राम अवतार के साथ शनिवार देर रात मारपीट कर एक हजार रुपए और फोन छीनकर फरार हो गए थे। अनीपुरा के राम अवतार ने बताया था कि वह शनिवार को बहन से मिलने के लिए बीएंडआर कॉलोनी में आया था। वह बहन से मिलने के बाद रात को 11 बजे पैदल बस स्टेंड की तरफ जा रहा था। वह पुराने ओवरब्रिज पर चढ़ा तो पीछे से बाइक पर चार युवक आए थे और मारपीट कर एक हजार रुपए व फोन छीनकर भाग गए थे। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज किया था।

Similar News