सतीश सैनी, नारनौल। भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा से अब तक अब तक कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इनमें से भाजपा, कांग्रेस व जेजेपी उम्मीदवारों की ओर से करवाएं गए नामांकन पत्रों में दर्शाई गई संपत्ति के रिकॉर्ड को खंगाला तो कई बातें सामने आई। इस रिकॉर्ड के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार राव दानसिंह की शैक्षणिक योग्यता एलएलबी,एमबीए है। उन्होंने साल 1980 में एलएलबी और साल 1983 में एमबीए की हुई है। चौधरी धर्मबीरसिंह बीए पास है। उन्होंने बीए साल 1977 में की हुई है।
2014 में लड़ा था विधानसभा चुनाव
2014 में जब इनेलो पार्टी से उम्मीदवार के रूप में राव बहादुरसिंह ने चुनाव लड़ा, तब नामांकन के दौरान दिए दस्तावेज में उन्होंने खुद को पांचवीं पास बताया था। यह पांचवीं उन्होंने राजस्थान के सोहली में साल 1968 में उत्तीर्ण करनी दर्शाई थी। अब जेजेपी पार्टी से जो नामांकन किया है, उसमें राव बहादुरसिंह ने खुद को एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक से साल 2023 में बीए पास बताया है।
जेजेपी उम्मीदवार राव बहादुरसिंह
सालाना इनकम
साल 2023-24 में इनकम 21,88,600
पत्नी संतोष यादव की साल 2023-24 में इनकम 67,20,800
एचयूएफ के तहत साल 2023-24 में इनकम 8,03,660
-कैश,बैक,एलआईसी,आभूषण, गाड़ी
बहादुरसिंह-52,12,422
पत्नी-3,18,66,564
एचयूएफ-145140
-भूमि की कीमत (कृषि,आवासीय,व्यवसायिक भवन)
बहादुरसिंह-24,96,11,000
पत्नी-60,28,74,875
-लोन
बहादुरसिंह-1,09,28,000
पत्नी-1,62,50,000
भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मबीर सिंह
सालाना इनकम
साल 2022-23 में इनकम 10,01,500
पत्नी मंजू की साल 2022-23 में इनकम 37,28,160
कैश,बैक,एलआईसी,आभूषण,गाड़ी
बहादुरसिंह-33,40,584.14
पत्नी-72,23,840,68
-भूमि की कीमत (कृषि,आवासीय,व्यवसायिक भवन)
धर्मबीर-2,72,00000
पत्नी-7,79,00000
कांग्रेस उम्मीदवार राव दानसिंह
-सालाना इनकम
साल 2022-23 में इनकम 24,42,790
पत्नी संध्या सिंह की साल 2022-23 में इनकम 26,44,850
-कैश,बैक,एलआईसी,आभूषण,गाड़ी
दानसिंह-2,25,83,147
पत्नी-2,51,49,901
-भूमि की कीमत (कृषि,आवासीय,व्यवसायिक भवन)
दानसिंह-5,27,50,000
पत्नी-8 करोड़
-कार लोन
दानसिंह-39,88,839
अब तक 13 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
उम्मीदवार पार्टी/निर्दलीय
रोहताश सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
वेदप्रकाश निर्दलीय
युगबीर सिंह निर्दलीय
राव बहादुरसिंह जेजेपी
कर्णसिंह जेजेपी
वर्षा बहुजन मुक्ति पार्टी
हिम्मत निर्दलीय
आनंद कुमार भारतीय जवान किसान पार्टी
राव दानसिंह कांग्रेस
सुभाष राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी
सुनील शर्मा बहुजन समाज पार्टी
मोहित चौधरी बीजेपी
धर्मबीरसिंह बीजेपी