Bhupendra Hooda बोले: बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस 

Former CM Bhupendra Hooda with Congress MLAs during the meeting
X
बैठक के दौरान कांग्रेस विधायकों के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा।
आगामी बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने रणनीति बनाई। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की। साथ ही विधायकों की ड्यूटी लगाई।

Haryana: आने वाले बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में निर्णय लिया कि बजट सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। क्योंकि मौजूदा सरकार हर क्षेत्र में विफल साबित हुई है और हर वर्ग इस सरकार से दुखी है। सत्र के दौरान पार्टी की तरफ से सहकारिता, आयुष्मान, खनन और एफपीओ समेत विभिन्न घोटालों के मुद्दे को उठाया जाएगा। साथ ही प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, कौशल रोजगार निगम की गड़बड़ियों, युवाओं को युद्ध क्षेत्र इजराल में भेजने, हरियाणा की भर्तियों में बाहरियों को प्राथमिकता देने, भर्ती घोटालों और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

सदन में स्थगन व ध्यान आकर्षण के दिए जाएंगे प्रस्ताव

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सदन में बढ़ते नशे, एससी-बीसी बच्चों का वजीफा बंद होने, एससी वर्ग की योजनाओं, शिक्षा के गिरते स्तर, किसानों की स्थिति, मौसम की मार, बाढ़ के मुआवजे, परिवार पहचान पत्र की गड़बड़ियों, सड़कों की खस्ता हालत और अल्पसंख्यकों के मुद्दों को भी प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। अलग-अलग मुद्दों को लेकर विधायकों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। विधायकों की तरफ से सदन में स्थगन व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए जाएंगे।

बजट से जनता को नहीं कोई उम्मीद

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आने वाले बजट से जनता को कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि इस सरकार ने प्रदेश पर कर्जा बढ़ाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया। ग्रुप-सी की भर्ती में लगे धांधली के आरोपों पर उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं द्वारा की जा रही शिकायतों का संज्ञान लेना चाहिए। क्योंकि लगातार भर्तियों में सामने आ रही अनियमितताएं बेहद दुखदायी है।

कानून व्यवस्था का निकला दिवाला

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था का दिवाला निकाल दिया। अपराधी बेखौफ हैं और जनता डर के साए में जी रही है। गोहाना में मातूराम की जलेबी वाले को मिली रंगदारी की धमकी के बाद रोहतक और सांपला में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। सांपला में सीता राम हलवाई की दुकान पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई, जिससे इलाके में लोग डरे हुए हैं। वह खुद सांपला जाएंगे और दुकानदारों व स्थानीय लोगों से मिलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story